MP News : पुलिस ने नकली सोने की गिन्नी असली बताकर बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 250 नकली सोने की गिन्नी नकली सोने के आभूषण और दो मोबाइल फोन जप्त किए है।पकड़े गए दोनों आरोपी सिवनी मालवा के रहने वाले है आरोपियों ने पुलिसिया पूछताछ मे स्वीकार किया कि वे एक संगठित ठग गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में भोले-भाले, ग्रामीण व नागरिकों को ठगने का कार्य करते हैं।
बताया जा रहा है कि यह गिरोह सुनियोजित रणनीति के तहत बस स्टैंड, मंदिर परिसर, ट्रेन यात्रा आदि स्थानों पर संपर्क बनाते हैं और यह दावा करते हैं कि उनके खेत में या रास्ते में उन्हें सोने की गिन्नियां मिली हैं, जिन्हें वे पुलिस तथा शासन की नजर से चोरी-छिपे बाजार मूल्य से आधे दाम में बेचना चाहते हैं। भरोसा दिलाने के लिए शुरुआत में एक असली सोने की गिन्नी देकर उसे जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाता है। पीड़ित द्वारा गिन्नी असली पाए जाने पर सौदा तय किया जाता है और बाद में उन्हें नकली गिन्नियां सौंप दी जाती हैं।
इन दोनों शातिर ठगों ने बीते 5 अप्रैल को बैतूल जिले के थाना बीजादेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम झिरियाडोह के जंगल में बीजादेही के रहने वाले एक ग्रामीण से 90 हजार रुपए लेकर नकली सोने की गिन्नी देकर ठगी की थी जिसके बाद ग्रामीण
ने पुलिस को इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत पर थाना बीजादेही में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी।
मामला दर्ज करने के बाद बीजादेही पुलिस ने सुनियोजित तरीके से सिवनी मालवा क्षेत्र में जाकर गिरोह के दो सदस्य रूप सिंह कलमे और अजीत राठौड़ को गिरफ्तार किया ओर उनसे पूछताछ की जिसमे दोनों ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में ठगी करने की बात कबूल की है।
मामले को लेकर बैतूल एडिशनल एसपी कमल जोशी ने बतलाया कि कल दिनांक 5 अप्रैल को बीजेपी थाने में फरियादी ने रिपोर्ट की है झिरिया डोह के जंगल में कुछ व्यक्तियों के द्वारा सोना बेचने के संबंध में नकली सोना देकर धोखाधड़ी की गई है। इस सूचना पर सिवनी मालवा क्षेत्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इनके द्वारा व्यक्तियों को सर्वप्रथम सोने के कुछ सिक्के दिखाई जाते हैं जिसमें कुछ प्रतिशत गोल्ड का रहता है जिसको फरियादी टेस्ट करता है और सही सोना पाए जाने पर आरोपियों के द्वारा और लालच दिया जाता है कि हम आपको मार्केट रेट से कम दामों में सोने देंगे जिसमें किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं होगा जो आपके पास जो कैश है उसमें आप हमसे सोना के सकते है। इसी लालच में कम पैसे में मिलने वाले सोने के लिए फरियादी के द्वारा उसे और अधिक पैसे दिए गए उनके द्वारा फरियादी को एक पोटली में कुछ सोना बताकर सामान दिया गया और बोला गया कि इस घर जाकर ही खोलिएगा यहां पर मत खोलिएगा जब वह घर आया तो उसने देखा कि उसमें असली सोना नहीं नकली सोना था उसे इसी तरह 90000 रुपए धोखाधड़ी से ले लिए गए हैं
आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके पास से कुछ नकली जिनिया मिली है जिसमें गोल्ड का पालिश किया गया है नकली सोने के कुछ आभूषण भी मिले हैं और मोबाइल मिला है यह जो गृह है वह अंतर राज्य काम करता है पूछताछ में हमें महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश राजस्थान और अन्य प्रदेश के लोगों के साथ भी इन्होंने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है यह उन लोगों को टारगेट करते हैं जो थोड़े से पढ़े-लिखे भी है और जिनका गोल्ड के प्रति आकर्षण रहता है अभी हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है इनकी अभियान लेंगे और बारीकी से पूछताछ करेंगे और अन्य आधार पर दूसरे साथियों को भी गिरफ्तार करेंगे।