शहडोल | एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दूर के रिश्ते के युवकों ने
लड़की को घर पर अकेली पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। यह घटना इस वक्त की है जब पीड़ित नाबालिग के परिजन एक परिवार में एक समारोह में शामिल होने गए थे , और नाबालिग घर पर अकेली थी उसी वक्त दोनों युवक नाबालिग के साथ बारी बारी से दुष्कर्म कर फरार हो गए , हैरत की बात यह है कि सुबह से क्षेत्र में लाइट गुल होने के कारण कारण पीड़िता की एफआईआर नहीं लिखी जा सकी है ।
शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय एक नाबालिग दो दिन पहले अपने घर पर अकेली उसके परिजन परिवार में एक आयोजन समारोह में शामिल होने कही और गए हुए थे ,तभी नाबालिग के दूर के रिश्ते के दो युवक नाबालिग के घर में जबरन आ धमके और नाबालिग के साथ जबरदस्ती की, दोनो युवकों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद किसी को भी इस घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए , जब परिजन घर आए तो पीड़िता ने परिजनों से अपनी आप बीती बताई और परिजन मामले की शिकायत करने सीधी थाने पहुंचे ,लेकिन हैरत की बात यह रही की आज सुबह 12 बजे से क्षेत्र की बिजली गुल रही ,जिसके चलते नाबालिग की FIR नहीं लिखी जा सकी है। हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जयसिंहनगर थाना क्षेत्र FIR लिखी जा रही है। इसके बावजूद सीधी पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलास कर रहीं है।
वही इस मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि एक नाबालिग के साथ दो दिन पहले दुष्कर्म का मामला आया है, जिसकी रिपोर्ट आज लिखने पीड़ित व उसके परिजन आए थे, कार्यवाही की जा रही है, क्षेत्र लाइट गुल होने के कारण जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में FIR की जा रही है।