MP News: झाबुआ तेज रफ्तार का कहर…तेज गति से आ रहे ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर….दो की हुई मौत बाइक पर तीन लोग सवार थे जिसमे एक बालिका आरती खिमजी खड़िया उम्र 14 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और गम्भीर घायल महिला श्यामा पति खिमजी 39 वर्ष को पास ही के प्रायवेट पड़वाल हॉस्पिटल में लेजाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई…बाइक चालक युवक जो कि घायल जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज।
झाबुआ जिले के मेघनगर पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर देर रात को हुआ ये भीषण सड़क हादसा… बाइक के उड़ें परखच्चे…. मेघनगर थाने की है घटना