MP: 22 निरीक्षकों के तबादले किए

उज्जैन। पुलिस स्थापना बोर्ड ने प्रदेश के 22 निरीक्षकों के तबादले किए हैं जिनमें उज्जैन जिले में 3 टीआई को भेजा है जबकि 5 का अन्यत्र स्थानांतरण किया है। शिवसिंह यादव को शिवपुरी से भिंड, गोपालसिंह सिकरवार को श्यामपुर से भिंड, गायत्री सोनी खंडवा ...

Published

MP: 22 निरीक्षकों के तबादले किए

उज्जैन। पुलिस स्थापना बोर्ड ने प्रदेश के 22 निरीक्षकों के तबादले किए हैं जिनमें उज्जैन जिले में 3 टीआई को भेजा है जबकि 5 का अन्यत्र स्थानांतरण किया है।

शिवसिंह यादव को शिवपुरी से भिंड, गोपालसिंह सिकरवार को श्यामपुर से भिंड, गायत्री सोनी खंडवा से रतलाम, गौरव सिंह दोहरे अजाक भोपाल से भोपाल नगरीय, उमेश उपाध्याय जिला भिंड से शिवपुरी, उमेश कुमार गोलहानी छिंदवाड़ा से जबलपुर,

हितेश कुमार पाटिल उज्जैन से देवास, अंद्रेयस कटारा उज्जैन से आगर मालवा, राजवीर सिंह गुर्जर उज्जैन से भिंड, गजेन्द्र पचौरिया पीटीएस उज्जैन से जिला उज्जैन, गगन बादल आगर मालवा से उज्जैन, लक्ष्मण सिंह देवड़ा आगर से उज्जैन, प्रहलाद दलोदिया उज्जैन से आगर मालवा, अमरसिंह सिकरवार मुरैना से ग्वालियर, विकास खींची खंडवा से सीहोर, सुनील मेहर भोपाल से सीहोर, विजय राजपूत सागर से बालाघाट सहित अन्य स्थानांतरित किए गए हैं।

 

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form