Singrauli News : चितरंगी थाना के गोपद नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूब गए , बच्चों को डूबता देख शोर सुनकर पास में खेत में काम रहे ग्रामीण शीतल कोल ने बहादुरी दिखाते हुए गहरे पानी में छलांग लगा दिया और 3 बच्चों को सही सलामत बचा लिया मगर 2 बच्चे लाला और पार्वती की मौत हो गयी , दोनों की उम्र 9 साल और 13 साल थी । घटना स्थल सीधी और सिंगरौली जिले का बॉर्डर है । घटना की जानकारी लगते ही चितरंगी पुलिस मौके से पहुंच सुरक्षित निकाले गए 3 बच्चो को स्वास्थ्य चेकअप के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी रवाना किया। जबकि मृत 2 बच्चो के शव को पोस्ट मार्डम के लिए मरचूरी में रखा दिया गया है।
बहरी पिपरा गांव निवासी सभी 5 बच्चे जिनकी उम्र तकरीबन 8 साल से लेकर 13 साल थी , सभी गोपद नदी में नहाने गए थे , इस समय गर्मी शुरू होने से किनारे में कुछ पानी का लेवल कम हो गया है लेकिन बीच में गहराई के साथ ही अधिक पानी है , पांचों बच्चों में 2 गहरे पानी में चले गए थे जिससे दोनों की मौत हो गयी । घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है ।