Trending Jawlari: साड़ी और ज्वेलरी का परफेक्ट मेल जानिए किस साड़ी के साथ कैसी ज्वेलरी पहनें

Trending Jawlari: साड़ी एक कपड़ा नहीं एक एहसास है और जब उस एहसास के साथ सही ज्वेलरी ऐड हो जाए तो लुक नहीं पर्सनालिटी बदल जाती है। लेकिन सवाल है कि कौन सी साड़ी के साथ कौन सी ज्वेलरी को वअ करें? रॉयल लुक ...

Published

Trending Jawlari: साड़ी और ज्वेलरी का परफेक्ट मेल जानिए किस साड़ी के साथ कैसी ज्वेलरी पहनें

Trending Jawlari: साड़ी एक कपड़ा नहीं एक एहसास है और जब उस एहसास के साथ सही ज्वेलरी ऐड हो जाए तो लुक नहीं पर्सनालिटी बदल जाती है। लेकिन सवाल है कि कौन सी साड़ी के साथ कौन सी ज्वेलरी को वअ करें? रॉयल लुक चाहिए या मिनिमल ट्रेडी दिखना है या टाइमलेस? आज आपको मिलेगा पूरा ज्वेलरी स्टाइलिंग गाइड साड़ी के साथ।

साड़ी के फैब्रिक के अनुसार ज्वेलरी कैसे चुनें

हर साड़ी का एक फैब्रिक होता है और उसी के हिसाब से ज्वेलरी का टेक्सचर मैच होना चाहिए।

सिल्क साड़ी के साथ कैसी ज्वेलरी पहनें

सिल्क साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी बेस्ट लगती है, खास करके टेंपल ज्वेलरी। सिल्क साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को टोटली अवॉइड करें क्योंकि यह देखने में मैच नहीं होते और खराब लगते हैं।

कॉटन या लीनन साड़ी के लिए ज्वेलरी गाइड

इन साड़ियों के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहन सकती हैं। लॉन्ग इयरिंग्स या चंकी बैंगल्स इनके साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

जॉर्जेट, शीन या नेट साड़ी के लिए कौन सी ज्वेलरी चुनें

इन साड़ियों के साथ क्रिस्टल, डायमंड और मिनिमल पर्ल ज्वेलरी बहुत अच्छी लगती है और आपको एलिगेंट लुक देती है।

रेड साड़ी के साथ कौन सी ज्वेलरी पहनें

रेड कलर की साड़ी या सूट के साथ ग्रीन ज्वेलरी एक सेफ ऑप्शन होता है। आप ब्लू, येलो, टरकोइस, ब्लैक और आईवरी कलर की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं जो अलग-अलग लुक्स देती हैं।

येलो साड़ी के साथ ज्वेलरी

येलो साड़ी के साथ मरून ज्वेलरी बहुत प्यारी लगती है। इसके अलावा ग्रीन, टरकोइस, रानी पिंक और पर्पल ज्वेलरी भी ट्राय की जा सकती है।

ग्रीन साड़ी के साथ कौन सी ज्वेलरी सूट करेगी

ग्रीन साड़ी के साथ रानी पिंक, येलो, मिंट ग्रीन और बेबी पिंक ज्वेलरी पहन सकती हैं जो लुक को फ्रेश और ट्रेंडी बनाती है।

पर्पल साड़ी के लिए परफेक्ट ज्वेलरी

पर्पल साड़ी के साथ पीच, लैवेंडर और आईवरी ज्वेलरी बेस्ट होती है। यदि कुछ नया ट्राई करना चाहें तो येलो ज्वेलरी भी ट्राय कर सकती हैं।

ब्लैक साड़ी के साथ किस कलर की ज्वेलरी चुनें

ब्लैक आउटफिट के साथ ब्लैक ज्वेलरी क्लासिक लुक देती है, लेकिन अगर कंट्रास्ट चाहें तो बेबी पिंक, रानी पिंक, मिंट ग्रीन और आईवरी ज्वेलरी बेहतरीन विकल्प हैं।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form