MP News: छतरपुर जिला के एक छोटे से गांव में एक पेड़ की आकृति ने पूरे गांव को आस्था और रहस्य का केंद्र बना दिया है राजनगर जनपद के धावड़ गांव में एक पुराने पेड़ के तने पर इस तरह का आकार विकसित हुआ है, जिसमें हाथी की सूंड और माथे पर दिव्य आकार उभर आया है इसी वजह से लोग इसे भगवान गणेश का स्वरूप मानकर लगातार यहां पहुंच रहे है
गांव में जुट रही भीड़ लोग कर रहे पूजा
अद्भुत आकृति को लोग अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। यह जानकारी कल ही सामने आई। गांव वालों ने बताया कि एक पेड़ में गणेश जी का रूप दिखाई दे रहा है। लोगों ने आकर देखा तो वास्तव में आकृति गणेश जी के स्वरूप जैसी ही लगीअब लोगों की आस्था बढ़ गई है और पूजापाठ शुरू हो गया है कल से ही लगभग 5000 से 5500 लोग यहां पहुंचकर पूजा कर चुके हैं
101 साल पुराना पेड़
गांव वालों के अनुसार यह पेड़ करीब 101 साल पुराना है। हालांकि पूजा-अर्चना का सिलसिला अचानक कल-परसों से शुरू हुआ है, जब लोगों ने पहली बार इसमें गणेश जी का स्वरूप देखा।कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ इसे प्रकृति का संयोग बता रहे हैं, लेकिन जिज्ञासा के चलते बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।