Chhattisgarh IPS Transfer : प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में प्रारंभ हो चुका है। राज्य शासन के द्वारा भारतीय पुलिस सेवा 2021 बैच के आठ आईपीएस का तबादला सूची जारी की गई है। नक्सली क्षेत्र के मोर्चे पर 7 सीसी स्टार के अधिकारियों को एडिशनल एसपी बना करके भेजा गया है। गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में पूरी सूची भेजी गई है।
हाल ही में बड़ी संख्या में नक्सलियों को करने के बाद में सुकमा एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे को नक्सलियों ने अपना निशाना बना लिया। उनकी शहीद होने के बाद में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आईपीएस को बस्तर क्षेत्र के जिलों में एडिशनल एसपी बना करके व्यवस्थाओं को चुस्त और दुरुस्त करने का प्रयास किया गया है। एडिशनल एसपी उन जिलों में बनाया गया है जहां नक्ष्यों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।