Shahdol News: सनकी लड़के की करतूत खुद की बाइक में लगा दिया आग राख होने का करता रहा इन्तेजार

Shahdol News : चलती बाइक में आग लगाकर कूद गया सनकी युवक, जब बाइक जलकर खाक नहीं हो गई तब तक वही बाइक जलने का इंतजार करता रहा सनकी युवक, रिहायशी इलाके में आग लगने से क्षेत्र अफरा तफरी का माहौल , बाइक में ...

Published

सनकी लड़के की करतूत खुद की बाइक में लगा दिया आग राख होने का करता रहा इन्तेजार

Shahdol News : चलती बाइक में आग लगाकर कूद गया सनकी युवक, जब बाइक जलकर खाक नहीं हो गई तब तक वही बाइक जलने का इंतजार करता रहा सनकी युवक, रिहायशी इलाके में आग लगने से क्षेत्र अफरा तफरी का माहौल , बाइक में अग लगने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

शहडोल जिले के धनपुरी क्षेत्र में एक सनकी युवक ने बाइक में आग लगाने की घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया। यह घटना धनपुरी थाना क्षेत्र के टॉकीज रोड विनोद रजक के घर के पास हुई। युवक ने चलती बाइक में आग लगा दी और फिर कूदकर भाग गया। बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना का कारण अभी तक अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । बाइक में अग लगने का वीडियो सोशल मीडियाई वायरल

स्थानीय लोगो से मिली जानकारी अनुसार जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के टॉकीज रोड कालोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सनकी युवक अपनी ही बाइक को आग के हवाले कर तमाशा देखता रहा।सनकी युवक तब तक वहां खड़ा था जब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, जब उसे इस बात की तसल्ली हो गई की बाइक पूरी तरह जल गई है तब वह वहां से चला गया

स्थानीय लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि बुढार की ओर से थे रफ्तार आ रहा एक बाइक सवार जैसे ही टॉकीज रोड के पास विनोद रजक के घर के सामने पहुंचा तभी अचानक बाइक को आग के हवाले कर दिया, देखते ही देखते बाइक आग के गोले तब्दील हो गई और जलाकर खाक हो गई,रिहायशी इलाके में बाइक आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया और डरे सहमे लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर दिया, बाइक में अग लगने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form