MP के इस जिले में सीमांकन करने गए पटवारी को ग्रामीणों ने दौड़ा – दौड़ा कर पीटा

Highlights सीमांकन टीम पर हमला पटवारी को दौड़ा दौड़ा कर पिटा पांच लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया धार जिले बदनावर के पास मुलथान का मामला धार जिले के बदनावर के पास मुलथान कृषि भूमि सीमांकन करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर ...

Published

MP के इस जिले में सीमांकन करने गए पटवारी को ग्रामीणों ने दौड़ा - दौड़ा कर पीटा

Highlights

  • सीमांकन टीम पर हमला पटवारी को दौड़ा दौड़ा कर पिटा
  • पांच लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया
  • धार जिले बदनावर के पास मुलथान का मामला

धार जिले के बदनावर के पास मुलथान कृषि भूमि सीमांकन करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर जान लेवा हमला हुआ l इस हमले में महिला आईआर बच गई वही पटवारी और कोटवाल को दौड़ा दौड़ा कर पिटा गया उन्होंगे भाग कर अपनी जान बचाई , इस हमले में दो किसान भी घायल हुए है l पुलिस ने पांच नामजद लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है l

पटवारी संजय जाट ने बताया कि वे और राजस्व निरीक्षक विनीता पटेल और ग्राम कोटवाल के साथ सर्वे नंबर 571 पर सीमाओं का चिन्ह कायम करने गए थे l वहीं पर मौजूद किसानों ने हमें सीमांकन करने से रोका और गालियां देने लगे, और पांच लोगों ने मिलकर लाठी से टीम पर हमला कर दिया, जब कोटवाल सोमेश्वर बीच बचाव करने आया तो उसे पेड़ की लकड़ी से उसे पर हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटे आई, इसके आलावा पड़ोसी किसान बचाने आए तो उन पर भी हमला किया l

आरोपी चाहते थे की सीमांकन हमारे हिसाब से किया जाए इसी बात का पटवारी पर दबाव बनाया जा रहा था, नप्ति और सीमांकन अपने हिसाब से नहीं होता देख टीम पर हमला कर दिया, घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंच गई और पटवारी की रिपोर्ट पर पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया3.

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form