MP News : पिता ने नही दिए पैसे तो बेटे ने सिर में मार दी लोहे की रॉड हो गई मौत

कलयुगी बेटे ने की अपने बापकी हत्या पैसे मांगने को लेकर हुआ था पिता पुत्र मे विवाद लोहे की रोड सर में मारकर बेटे ने की पिता की हत्या विदिशा के पूरण पुरा गली नंबर 3 का हे पुरा मामला विदिशा की सिविल लाइन ...

Published

MP News : पिता ने नही दिए पैसे तो बेटे ने सिर में मार दी लोहे की रॉड हो गई मौत
  • कलयुगी बेटे ने की अपने बापकी हत्या
  • पैसे मांगने को लेकर हुआ था पिता पुत्र मे विवाद
  • लोहे की रोड सर में मारकर बेटे ने की पिता की हत्या
  • विदिशा के पूरण पुरा गली नंबर 3 का हे पुरा मामला
  • विदिशा की सिविल लाइन थान की पुलिस पहुंची रात्रि में मौके पर

एक समय था जब बेटा अपने पिता से यदिकुछ कहना चाहता था तो अपनी माँ के द्वारा अपनी बात पूरी करवाता था उसमे इतनी हिम्मत नही थी कि अपने पिता से बात भी कर सके और आज के इस कलयुग में एक बेटे ने अपने सगे बाप की हत्या कर दी और वह भी ऐसा बाप जिसकी पेंशन से पूरा घर चल रहा था।

मामला विदिशा के पूरण पुरा गली no 3 का है जहां देर रात परशुराम कुशवाहा की उसके छोटे बेटे ने हत्या कर दी जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस रात मे मौके पर पहुंची।

पुलिस का कहना

इस संबंध में सिविल थाने के सब इंस्पेक्टर केके पवार का कहना है की शाम के समय पुरी घटना हुई है इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने बताया की परशुराम जो की बिजली विभाग से रिटायर हुऎ थे उन्हें पेंशन भी मिलती थी उनका छोटा बेटा कुछ काम धाम नहीं करता था पैसे मांगने को लेकर पिता पुत्र में विवाद हुआ जहां बेटे ने लोहे की रोड मार कर पिता की हत्या कर दी मामला दर्ज कर दिया गया है आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है पोस्टमार्टम के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form