Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक की। मंगलवार-बुधवार की रात हुए इन हमलों के बाद पूरे देश में गर्व और जश्न का माहौल है। इसी उत्साह को साझा करते हुए मध्यप्रदेश के दतिया जिले में भी लोगों ने देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन किए।
दतिया के परशुराम हनुमान मंदिर में महाराजा गोविंद देव सिंह के नेतृत्व में हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया और देश की रक्षा के लिए प्रार्थना की। गोविंद देव सिंह ने कहा कि दतिया में सदैव से राष्ट्र रक्षा के लिए धार्मिक आयोजन होते आए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान राष्ट्र गुरु स्वामीजी महाराज ने पीतांबरा पीठ पर हवन कर देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की थी। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया गया है।
इस बीच एक दुःखद खबर भी सामने आई है। दतिया के जनौरी गांव निवासी बीएसएफ जवान रविन्द्र राजा परमार पुंछ बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान गोली लगने से घायल हो गए हैं। वे वर्ष 2003 से सेना में सेवा दे रहे हैं। उनका इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।
दतिया की यह भागीदारी यह दर्शाती है कि हर नागरिक देश की रक्षा में न केवल भावना से, बल्कि कर्म से भी जुड़ा हुआ है।