MP News: बारात निकलते ही घर मे लगी आग खुशियाँ बदली मातम में

अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, जिस घर से निकली धूम से बारात उसी घर में लगी आग, दो गाड़ी टू व्हीलर और शादी के लिए सोना चांदी राशन कपड़े डेली यूज के सामान जरूरी दस्तावेज नगदी रुपये सहित लाखों से ज्यादा का ...

Published

MPNews: बारात निकलते ही घर मे लगी आग खुशियाँ बदली मातम में
  • अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, जिस घर से निकली धूम से बारात उसी घर में लगी आग,
  • दो गाड़ी टू व्हीलर और शादी के लिए सोना चांदी राशन कपड़े डेली यूज के सामान जरूरी दस्तावेज नगदी रुपये सहित लाखों से ज्यादा का समान जल कर खाक
  • समय पर फायर ब्रिगेड होती तो शायद बच सकता था मकान

MP News: अमरवाड़ा के बटकाखापा में बड़ी चौरासी मे घर से मनोज परतेती की बारात पीपरडार गाँव गई हुई थी और रात्रि में चंद्र घंटे बाद अचानक दूल्हे के घर में आग लग गई कुछ ग्रामीण लोग बारात से तुरंत वापस आए और आग को बुझाने लगे आग ने विकराल रूप ले ली ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका । और घर में रखा शादी का पूरा समान जलकर हुआ खाक मामला बटकाखापा थाना के ग्राम बड़ी चौरासी का ।

MP News: बारात निकलते ही घर मे लगी आग खुशियाँ बदली मातम में

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच में लिया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on