उमरिया न्यूज़: उमरिया जिले में बोरी बंधान का निरीक्षण करती नजर आई बाघिन देखिए वीडियो

उमरिया न्यूज़:  उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व से प्रतिदिन टाईगर साइटिंग की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आती हैं।और पर्यटकों के द्वारा जब तस्वीरों या वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया जाता है, तो ये जमकर वायरल भी होती है। ताजा तस्वीरें बांधवगढ़ ...

Published

उमरिया न्यूज़: उमरिया जिले में बोरी बंधान का निरीक्षण करती नजर आई बाघिन देखिए वीडियो

उमरिया न्यूज़:  उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व से प्रतिदिन टाईगर साइटिंग की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आती हैं।और पर्यटकों के द्वारा जब तस्वीरों या वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया जाता है, तो ये जमकर वायरल भी होती है।

ताजा तस्वीरें बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व की है जहां पनपथा बफर में एक बाघिन जिसे पनिहाई या बिरुहली फीमेल के नाम से जानी जाती है। आज उक्त बाघिन एक नाले में बने बोरी बंधान के ऊपर चलती हुई नजर आई।मानो बाघिन उक्त बोरी बंधान का निरीक्षण कर रही हो।

इस दृश्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि इनदिनों यह बाघिन अपने 3 शावको के साथ पर्यटकों के लिए आकर्षण का के केंद्र बनी हुई है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on