MP News : मोहड़ी फॉल में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत

Highlights खुड़ैल पुलिस ने 40 घंटे रेस्क्यू कर मोहड़ी फॉल से तलाश युवक का शव MP News  गोरी नगर का रहने वाला पवन श्रीवास्तव के साथ हुआ है हादसा दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने गया था युवक पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ...

Published

MP News : मोहड़ी फॉल में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत

Highlights

  • खुड़ैल पुलिस ने 40 घंटे रेस्क्यू कर मोहड़ी फॉल से तलाश युवक का शव MP News 
  • गोरी नगर का रहने वाला पवन श्रीवास्तव के साथ हुआ है हादसा
  • दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने गया था युवक
  • पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया
  • ग्रामीण लोगों की भी पुलिस की रेस्क्यू में की मदद
  • पिछले दिनों हुई बारिश के कारण शहर के आसपास पिकनिक स्पॉट पर पहुंच रहे लोग
  • हमेशा बारिश के मौसम में होते हैं बड़े हादसे

इंदौर में पिछले दिनों गर्मी के बाद 2 से 3 दिन हुई हल्की बारिश के कारण शहर के आसपास कई फॉल है जहां पर जल जमाव और झरने की शुरुआत हुई जिसको लेकर पिकनिक स्पॉट पर कई लोग पहुंचने लगे थे इनमें से हीरानगर क्षेत्र में रहने वाले कुछ दोस्त के साथ एक युवक भी पहुंचा था जिसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई ।

डीएसपी उमाकांत चौधरी द्वारा बताया गया कि खुल थाना क्षेत्र स्थित गोरी नगर में रहने वाला पवन श्रीवास्तव 19 वर्षीय युवक अपने 7 दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने के लिए मोहड़ी फॉल आया था लेकिन अचानक से पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में जागीर और फिर वह डूब गया था दोस्तों द्वारा पुलिस को तत्काल सूचना दी गई थी और फिर एनडीआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसमें खुड़ैल पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह सिसोदिया अपने 8 पुलिसकर्मी सहित रेस्क्यू टीम के 10 लोगों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों ने 40 घंटे तक रेस क्यों ऑपरेशन चलाया और फिर युवक का शव फॉल से बरामद किया गया है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शहर के आसपास कई फॉल और पिकनिक स्पॉट जहां होते हादसे

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरसात के मौसम में यहां पर कई लोग इस पिकनिक बनाने के लिए आते हैं समय-समय पर गाइडलाइन भी जारी की जाती है और हास्य वाले स्थान पर दिशा निर्देश के बोर्ड भी लगाए गए हैं अभी कुछ दिन पहले हुई लगातार बारिश के कारण किडनी स्पॉट पर हरियाली आई और इसी हरियाली स्थान पर कई लोग पिकनिक बनाने पहुंच रहे हैं केवल उचित दिशा निर्देश का पालन कर हाथों से बचा जा सकता है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on