MP News : फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी में छापा 3 गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच द्वारा फर्जी एडवाइजरी पर छापामार कार्रवाई 300 पेज का डाटा जप्त किया मौके से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है 16 मोबाइल और अन्य कई उपकरण भी बरामद किए गए शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर की ...

Published

MP News : फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी में छापा 3 गिरफ्तार
  • क्राइम ब्रांच द्वारा फर्जी एडवाइजरी पर छापामार कार्रवाई 300 पेज का डाटा जप्त किया
  • मौके से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
  • 16 मोबाइल और अन्य कई उपकरण भी बरामद किए गए
  • शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर की जा रही थी धोखाधड़ी
  • क्राइम ब्रांच पकड़ाए सचिन आलोक तुषार से पूछताछ में जुटी
  • फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था कॉल सेंटर

इंदौर। क्राइम ब्रांच में फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी के कॉल सेंटर पर छापामार कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया मौके से 16 मोबाइल सिम कार्ड दो लैपटॉप हार्ड डिस्क और दो वाई-फाई रूटर चार रजिस्टर सहित 300 पेज का डाटा जप्त किया गया है आरोपियों द्वारा इन्वेस्टमेंट के नाम पर मुनाफा कमाने का लालच देकर की जा रही थी धोखाधड़ी

डीसीपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक फरियादी प्रदीप बंसल निवासी इंदौर के द्वारा क्राईम ब्रांच में शिकायत की गई थी कि उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल कर कहा कि धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज एडवायजरी कम्पनी से बात कर रहे और mcx शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कराते है और हमारी कम्पनी सेबी रजिस्टर्ड है, आपको कई गुना प्रॉफिट करवाकर देंगे, फरियादी द्वारा विश्वास करके आरोपियों के द्वारा बताए वेबसाइट और ऐप पर 10 हजार इन्वेस्ट किए और आरोपियों के द्वारा कोई प्रॉफिट नहीं दिया धोखाधड़ी की गई जिसपर क्राईम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज किया।

क्राईम ब्रांच टीम ने ट्रेसर आइलैंड के सामने क्लासिक सेंटर के फोर्थ फ्लोर स्थित फ्लैट क्रमांक 402 छापामार कार्यवाही करते फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज संचालित होना पाई गई जहां से आरोपी(1).सचिन उतरकर (2). आलोक कुमार सिंह को मौके से एवं बाद में (3). तुषार उर्फ राघव गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बताया गया कि आरोपी सचिन, आलोक और तुषार उर्फ राघव के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज संचालित करना कबूला।

कई गुना मुनाफे के नाम पर की गई धोखाधड़ी

आरोपियों के द्वारा फरियादी को mcx ट्रेडिंग में कई गुना मुनाफे का कहकर फर्जी डीमैट अकाउंट खुलवाकर id पासवर्ड देते हुए फर्जी वेबसाईट एवं ऐप के माध्यम से 10 हजार इन्वेस्ट करवाए और फरियादी को 1 लाख रुपए प्रॉफिट दिखाया जब आवेदक के द्वारा 1 लाख रुपए प्रॉफिट विड्रॉल करना चाहा तो आरोपी के द्वारा 01 लाख और इन्वेस्ट करने को कहा तब फरियादी समझ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई और अपने 10 हजार रूपये वापस मांगे तो आरोपियों के द्वारा वेबसाइट से फरियादी की आईडी डिलीट कर दी गई और सम्पर्क नंबर ब्लॉक कर आरोपियों के द्वारा फरियादी के साथ धोखाधड़ी की गई।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on