Join Whatsapp Group

शहडोल में जंगली हाथी का कहर तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण को कुचला हुई मौत – SHAHDOL ELEPHANT TERROR

शहडोल:  तेंदूपत्ता बिनने गए ग्रामीणों पर जंगली हाथियों का कहर, एक ग्रामीण के मौके पर मौत एक और ग्रामीणों के मौत की आशंका, अधिकारियों के मौके पर आने की मांग को लेकर ग्रामीण कर रहे विरोध ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के गोदावल क्षेत्र में सोमवार ...

Published

शहडोल में जंगली हाथी का कहर तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण को कुचला हुई मौत - SHAHDOL ELEPHANT TERROR

शहडोल:  तेंदूपत्ता बिनने गए ग्रामीणों पर जंगली हाथियों का कहर, एक ग्रामीण के मौके पर मौत एक और ग्रामीणों के मौत की आशंका, अधिकारियों के मौके पर आने की मांग को लेकर ग्रामीण कर रहे विरोध

ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के गोदावल क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में तेंदूपत्ता बिनने गए ग्रामीणों पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया, इस हमले में एक किसान उमेश कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक अन्य ग्रामीण महिला का क्षत-विक्षत शव भी बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी भी मौत हाथियों के हमले में हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीण लामबंद हो गए है ।अधिकारियों के मौके पर आने की मांग कर रहे है।

घटना ब्यौहारी के गोदावल के कंपार्टमेंट नंबर 117, सारसी बीट के सनौसी जंगल क्षेत्र की है, जहाँ करीब 11 दो जंगली नर और मादा हाथी बीते कई दिनों से सक्रिय था, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर हाथियों में एक तस्कर और एक मकना प्रजाति का हाथी भी शामिल है।

हमले के दौरान हाथियों ने न केवल उमेश कोल को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, बल्कि मौके पर खड़ी एक बाइक को भी तहस-नहस कर दिया, हमले को देखकर अन्य ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले, वही घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर एक ग्रामीण महिला का भी क्षत विक्षत शव मिला है ,जिससे ये आशंका जाहरी की जा रही है कि हाथियों ने महिला को भी कुचल दिया ,जिससे उसकी मौत हो गई है,हालांकि मैके पर पहुंचे वन अमला मामले की पड़ताल कर रहे है। इस घटना के बाद ग्रामीण लामबंद हो गए है ।अधिकारियों के मौके पर आने की मांग कर रहे है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारी हमलावर हाथियों पर निगरानी बनाए हुए हैं और क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है।

यह इलाका पूर्व में भी हाथियों के हमलों से प्रभावित रहा है। जंगल से सटे गांवों में कई बार हाथियों ने हमला कर जनहानि की है, जिससे ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग की अपील

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे बिना अनुमति और पर्याप्त सुरक्षा उपायों के जंगल में प्रवेश न करें, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहाँ हाथियों की गतिविधियाँ बढ़ी हुई हैं। विभाग ने आश्वासन दिया है कि हाथियों की निगरानी और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

वही इस मामले में सीसीएफ शहडोल अजय पाण्डेय का कहना है कि तेंदू पत्ता बिनने गए ग्रामीणों पर हाथी ने हमला कर दिया इस हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई, बाइक को भी कुचल दिया है, रही बात एक और ग्रामीण महिला की मौत का तो अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि हाथी के हमले से उसकी मौत हुई है और किसी कारण से मामले की पड़ताल की जा रही है, लोगो से अपील है कि जंगली क्षेत्र में अनावश्यक न जाए और जाए भी तो ग्रुप में जाए ….

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on