Join Whatsapp Group

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डीजल से स्नान कर किया आत्मदाह का प्रयास

भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा आत्मदाह के प्रयास का मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का है। मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत किसानों के लिए अब परेशानी का कारण बन चुकी है. पिछले वर्षों में भी खाद के गोदाम और दुकानों पर किसान लंबी-लंबी ...

Published

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डीजल से स्नान कर किया आत्मदाह का प्रयास

भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा आत्मदाह के प्रयास का मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का है। मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत किसानों के लिए अब परेशानी का कारण बन चुकी है. पिछले वर्षों में भी खाद के गोदाम और दुकानों पर किसान लंबी-लंबी कतार लगाकर खड़े दिखाई देते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार खाद की पर्याप्त उपलब्धता बताते हुए नहीं थकती. ऐसा ही मामला अशोकनगर में भी सामने आया है।

बता दें कि रविवार के दिन अशोकनगर रेलवे ट्रेक पर डीएपी से लदा एक रैक आया है.यह खाद जिले के कई सोसायटी केंद्रों पर पहुंचाया गया है .जहां वितरण के दौरान खाद लेने के लिए किसान पहुंच गए थे.जिसके चलते नई सराय क्षेत्र में भी खाद मिलने में समस्या के चलते नई सराय मंडल अध्यक्ष रामेंद्र रघुवंशी ने अपने ही ऊपर तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. उनका कहना है की खाद को लेकर किसान हर तरह से परेशान है, जबकि सोसायटी पर केवल जो सदस्य हैं उन्हें खाद मिल पा रहा है. बाकी हजारों किसान ऐसे हैं जिन्हें सोसाइटियों से खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब यह किस कहां जाएं..? इसको लेकर उन्होंने अपने ऊपर एक डब्बे से तेल छिड़क लिया हालांकि इस मामले के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.जहां उन्होंने मंडल अध्यक्ष सहित किसानों को समझाइस दी. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस के सामने भी वे अपने ऊपर आग लगाने का प्रयास करते रहे. समझाने के बाद किसी तरह से मामले को पुलिस ने शांत कराया.

भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेंद्र रघुवंशी ने बताया की समिति पर केवल सदस्यों को खाद मिलेगा और बाकी किसानों को नहीं मिलेगा. उन्होंने खाद विक्रय को लेकर कालाबाजारी के आरोपी लगाए हैं .उन्होंने कहा कि इसी तरह जब खाद की किल्लत बनी रहती है. और किसान आखिरी में नकली खाद का कट्टा जो ₹500 का आता है उसे ₹2000 में बेचा जाता है. इसी तरह की खाद के कारण किसानों की फसल भी पैदा नहीं होती.

मामले में ईसागढ़ एसडीएम इसरार खान ने बताया कि सोसायटी पर खाद का वितरण किया जा रहा था. इस दौरान वहां अन्य क्षेत्र के अलावा ऐसे किसान भी मौजूद थे, जिनका ओवरड्यू चल रहा है,हमने कहा भी था कि पहले पंजीकृत किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है. लेकिन बाद में इन किसानों को भी वितरित किया जाएगा. तभी अचानक मंडल अध्यक्ष आ गए. हालांकि किसानों को समझाइस दी गई है. और लगभग 5:00 बजे तक खाद वितरण की प्रक्रिया जारी रही।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form