एम्बुलेंस में मरीज के बहाने मादक पदार्थ की तस्करी 17 लाख का डोडा चूरा जप्त 2 गिरफ्तार

कोरोना काल ने एम्बुलेंस के सायरन की दहशत से कई लोगों की जाने गई, और रतलाम जिले में एम्बुलेंस में अनैतिक कार्य शराब तस्करी के साथ अन्य अवैध धंधे संचालित हैं पर बिना सबूत के इनपर कार्यवाही नहीं हो पा रही थी पर अब ...

Published

एम्बुलेंस में मरीज के बहाने मादक पदार्थ की तस्करी 17 लाख का डोडा चूरा जप्त 2 गिरफ्तार

कोरोना काल ने एम्बुलेंस के सायरन की दहशत से कई लोगों की जाने गई, और रतलाम जिले में एम्बुलेंस में अनैतिक कार्य शराब तस्करी के साथ अन्य अवैध धंधे संचालित हैं पर बिना सबूत के इनपर कार्यवाही नहीं हो पा रही थी पर अब रतलाम एसपी ने खुलासा किया है कि एम्बुलेंस में मादक पदार्थों की तस्करी हो रही थी ये आते जाते हूटर बजाते थे और पूछने पर बोलते थे या मरीज लेने जा रहे या छोड़ने जबकि ये सब तस्करी करते थे।

रतलाम पुलिस ने अवैध मादक खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हे, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने महाराष्ट्र की अबुलेंस में 17 लाख के डोडाचूरा की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ओर एंबुलेंस जब्त की है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एंबुलेंस में दो व्यक्ति अवैध डोडाचूरा की तस्करी कर मंदसौर से रतलाम होते हुए महाराष्ट्र की ओर जाने वाले हैं।
सूचना पर पुलिस ने सेजावता फंटा फोरलेन रोड पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद पुलिस को जावरा की ओर से एक एंबुलेंस आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर एंबुलेंस के अंदर काले रंग के प्लास्टिक के बोरे रखे हुए मिले। पुलिस ने जब प्लास्टिक के थैलों को चेक किया तो उसमें मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा मिला।

पुलिस ने एंबुलेंस से कूल 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। जिसकी कीमत 17 लाख रुपए के लगभग है।
महाराष्ट्र के दो लोग गिरफ्तार

अवैध डोडा चुरा के साथ पुलिस ने एंबुलेंस से रणजीत पिता गंगाराम 42 साल निवासी रायगढ़ महाराष्ट्र और रुपेश पिता लक्ष्मण माने 35 साल निवासी रायगढ़ महाराष्ट्र गिरफ्तार किया है। दोनों एंबुलेंस के ड्राइवर और क्लीनर है।
कार्रवाई में औद्योगिक थाना क्षेत्र थाना प्रभारी वी.डी.जोशी, सत्येंद्र रघुवंशी, अजमेर सिंह भूरिया, दशरथ माली, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक पवन मेहता, अर्जुन खींची, लखनसिंह, मोहन पाटीदार, धर्मेंद्र मईडा, लंकेश पाटीदार और दुर्गालाल गुजराती की सराहनीय भूमिका रही।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form