मध्य प्रदेश में मौसम जो है वह उमस भरा हो चुका है और शनिवार को दिन भर राजधानी भोपाल समेत एक बड़े हिस्से में लोग उमस से बेहद ज्यादा परेशान रहे। मौसम विभाग के मुताबिक उमस भरा यह मौसम आज रविवार को भी जारी रहने की संभावना है और मध्य प्रदेश के एक बड़े हिस्से के लिए मौसम विभाग ने जो येलो अलर्ट जारी किया है उसमें बारिश धूल भरी हवाएं और बिजली गिरने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों में आज बारिश हो सकती है उनमें अगर देखा जाए तो मंडला,बालाघाट, शिवनी, छिंदवाड़ा, पांडुंडा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, इंइंदौरदौर, खरगोन, धार, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर यह वह जिले हैं जहां पे गलत चमक के साथ बारिश हो सकती है। बिजली गिर सकती है और धूल भरी हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दरअसल इसके पीछे एक साइक्लोनिक एक्टिविटी है। जिसकी वजह से इस समय मध्य प्रदेश में मौसम के यह अजब रंग देखने को मिल रहे हैं। मई का पूरा महीना निकल गया लेकिन कहीं भी लू का अलर्ट जारी नहीं किया गया। वहीं नौतपा भी पूरा गुजर जाने के बावजूद मध्य प्रदेश में वैसी गर्मी नहीं पड़ी जैसे पहले के सालों में पड़ती रही है। माना यह भी जा रहा है कि इस बार का नौतपा जो है वो पिछले कई सालों में सबसे ठंडा नौतपा रहा है। जब कई जगहों पर जो सामान्य से ऊपर तापमान होते थे वो इस बार 40° के पार भी नहीं जा पाए हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि दरअसल मध्य प्रदेश में लगातार इस बारिश के लिए जो मौसम जिम्मेदार है वह इसलिए क्योंकि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस इस समय मध्य प्रदेश के ऊपर एक्टिव है और इसी वजह से मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी और बारिश वाला मौसम बना हुआ है जो अगले एक हफ्ते तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आज 8 जून आ चुका है और 10 जून के बाद कभी भी मध्य प्रदेश में मसून की एंट्री हो सकती है। इसलिए उससे पहले जितनी भी बारिश होगी या जितनी भी फुहारे पड़ेंगी वह प्री मसून एक्टिविटी होगी और इसकी आधिकारिक घोषणा मौसम विभाग की तरफ से की जा चुकी है।मध्य प्रदेश के एक बड़े हिस्से के लिए मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी जाने मौसम का हाल