MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में रविवार सुबह से ही जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है राजधानी भोपाल हो या फिर ग्वालियर चंबल संभाग का अशोकनगर जिला हो मूसलाधार बारिश से तर-बतर हो गए हैं भोपाल में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर भोपाल में इसी तरीके से जो फुहारें हैं यह पड़ती रहेंगी इससे तापमान में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इस बीच अशोकनगर में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है कई निचले इलाकों में बारिश की वजह से पानी भर गया है
मौसम विभाग का अलर्ट
इस बीच आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज 17 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था और कई जिलों में सुबह से ही जोरदार बारिश भी देखी जा रही है हालांकि कई जिलों में बारिश तो हो रही है लेकिन वह मूसलाधार बारिश नहीं है बाकी खेती के लिए जो बारिश फायदेमंद होती है वैसी बारिश भोपाल समेत आसपास के कई जिलों में देखने को मिल रही है नर्मदापुरम में भी सुबह से बारिश हो रही है वहां बारिश की वजह से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हेलीकॉप्टर पचमड़ी के लिए उड़ान नहीं भर पाया और उन्हें पपरिया से सड़क मार्ग के जरिए ही पचमड़ी जाना पड़ा है मौसम विभाग के मुताबिक आज जो स्थितियां हैं उसके तहत ग्वालियर चंबल संभाग हो सागर संभाग हो रीवा संभाग है इन तमाम संभागों के 17 से ज़्यादा जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है इसके अलावा इंदौर उज्जैन और जबलपुर संभाग में भी आज जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है
सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों की बात करें तो मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश टीमगढ़ जिले में रिकॉर्ड की गई है जहां बीते 24 घंटों में 8.6 इंच पानी गिरा है वहीं सतना में 3.1 इसके अलावा अगर बात करें तो सतना दमोह रतलाम गुना इन तमाम जगहों पर पिछले 24 घंटों में खासी बारिश जो है वो रिकॉर्ड की गई है 3 इंच से लेकर के 1 इंच तक बारिश जो है यहां पे रिकॉर्ड की गई है मौसम विभाग के मुताबिक दरअसल मध्य प्रदेश में जो वेदर सिस्टम बना हुआ है उसकी वजह से फिलहाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जगहों पर बारिश हो रही है
इन जिलों में अलर्ट जारी
आज की अगर हम बात करें तो ग्वालियर मुरैना शिवपुर शिवपुरी और पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की तरफ़ से जारी किया गया है और बताया गया है कि यहां पे 8 इंच तक बारिश हो सकती है रविवार को इसके अलावा भिंड दतिया गुना अशोकनगर निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर सागर दमो सतना रीवा मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट है जबकि भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है रतलाम में भी सुबह से बारिश हो रही है और मौसम विभाग के मुताबिक ये जो बारिश का सिस्टम है यह राजधानी भोपाल समेत आसपास के जितने भी जिले हैं रायसेन हो नर्मदापुरम है सिहोर हो विदिशा हो तमाम जगहों पर यह बारिश आज दिनभर होती रहेगी और इसकी वजह से तापमान में खासी गिरावट होने का अनुमान भी मौसम विभाग ने आज जताया है