MP news: मोहन भैया लाडली बहनों की पीड़ा समझिए हमारे हक के लिए कुछ करिए खून से यह लेटर लिखा गया है भोपाल में शिक्षक भर्ती वर्ग एक के वेटिंग अभ्यर्थियों ने सीएम मोहन यादव को अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे यह वेटिंग शिक्षक दमोह और इंदौर से आए हुए थे और इन्होंने अपना खून निकालकर सीएम मोहन यादव को अपनी पीड़ा लेटर में लिखी
शिक्षक भर्ती वर्ग 1 2023
यह वेटिंग शिक्षक लिखते हैं कि शिक्षक भर्ती वर्ग 1 2023 के तहत जो पद बचे हुए हैं और स्वीकृत हैं उन पर इन लोगों की नियुक्ति दी जाए ताकि उनकी सालों की मेहनत बर्बाद ना जाए इन वेटिंग अभ्यर्थियों में कई महिलाएं भी हैं जिन्हें लाडली बहना योजना के तहत महीने में ₹1250 भी मिलते हैं लेकिन इनका कहना है कि हम लाडली बहनें हैं हमें सहायता नहीं हमारा अधिकार चाहिए इतना ही नहीं इन वेटिंग शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को यह भी याद दिलाया कि पिछले साल रक्षाबंधन पर उन्होंने यह मैसेज दिया था कि वर्ग एक वेटिंग वाली लाडली बहनों का ख्याल मोहन भैया रखेंगे अब यह कौन सी भर्ती थी जिसका यहां जिक्र हो रहा है
शिक्षक भर्ती 2023 के तहत कुल पद
यह भी आपको बताते हैं शिक्षक भर्ती 2023 के तहत कुल 8720 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन नियुक्ति हुई सिर्फ 553 पदों पर जबकि दावा किया जा रहा है कि 2901 पद अभी भी खाली हैं इन वेटिंग शिक्षकों का आरोप है कि इनका नाम सिलेक्शन लिस्ट में है लेकिन बावजूद इसके उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है इन वेटिंग शिक्षकों का कहना है कि 2011 और 2018 में भी दूसरी काउंसलिंग के जरिए नियुक्तियां हुई थी लेकिन 2023 में दूसरी काउंसलिंग नहीं करवाई गई इसी वजह से यह लोग बेरोजगार हैं लेकिन क्या सीएम मोहन यादव अब जो वर्ग एक के ये शिक्षक हैं क्या इनकी इस मांग को देखेंगे और क्या इन्हें अब नौकरी मिलेगी यह देखने वाली बात है