MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की मूसलाधार बारिश का दौर जारी है गुरुवार को भी मध्य प्रदेश के विदिशा और जबलपुर जैसे शहरों में तकरीबन 20 से लेके 30 मिनट तक की बारिश में कई निचले इलाकों में पानी भर गया था जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
अब शुक्रवार 27 जून को लेके भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश से लेके अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है हालांकि राजधानी भोपाल में छिटपुट बारिश का दौर जारी है जिसकी वजह से तापमान में अभी भी उमस महसूस की जा सकती है भोपाल के लोग भले ही मूसलाधार बारिश के लिए फिलहाल इंतजार कर रहे हो लेकिन बड़े हिस्से में फिलहाल मूसलाधार बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है
इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें शिवपुरी गुना अशोकनगर दमोह कटनी उमरिया शहडोल जबलपुर मंडला डिंडोरी अनूपपुर शिवनी में भारी बारिश का अलर्ट है जबकि इसके अलावा बाकी जिले जितने भी हैं मध्य प्रदेश के उनमें बारिश का दौर चलता रहेगा मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक दरअसल मध्य प्रदेश के बीचों-बीच से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है और दूसरी तरफ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी मध्य प्रदेश में सक्रिय है और इसी वजह से फिलहाल मध्य प्रदेश में बारिश का यह दौर चल रहा है मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में इस ट्रफ लाइन और इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अति भारी बारिश या भारी बारिश हो सकती है जिसका अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है
बड़े हिस्से में जोरदार बारिश
कुल मिला के देखा जाए तो मध्य प्रदेश के एक बड़े हिस्से में फिलहाल मानसून पूरी तरीके से सक्रिय है और इसकी वजह से मध्य प्रदेश के एक बड़े हिस्से में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है जिससे तापमान में कमी आई है हालांकि राजधानी भोपाल में अभी भी उमस लोगों को परेशान कर रही है