MP News: टीचर-छात्रा की लव स्टोरी का खौफनाक अंत, वायरल खबर ने सबको झकझोर दिया

MP News: एक ऐसी लव स्टोरी जो ना आपने देखी होगी ना सुनी होगी एक नाबालिक लड़की को अपने कॉलेज में पढ़ाने वाले टीचर से प्यार हो जाता है टीचर को भी छात्रा से प्यार हो जाता है टीचर शादीशुदा था लेकिन जैसे ही ...

Published

MP News: टीचर-छात्रा की लव स्टोरी का खौफनाक अंत, वायरल खबर ने सबको झकझोर दिया

MP News: एक ऐसी लव स्टोरी जो ना आपने देखी होगी ना सुनी होगी एक नाबालिक लड़की को अपने कॉलेज में पढ़ाने वाले टीचर से प्यार हो जाता है टीचर को भी छात्रा से प्यार हो जाता है टीचर शादीशुदा था लेकिन जैसे ही छात्रा बालिक हुई यह दोनों भाग गए 9 महीने लिविंग में रहे लेकिन अब उन्होंने शादी की तो महज 13 दिन बाद टीचर पति की हत्या हो गई और एक लव स्टोरी का दुखनंद हो गया

क्या हैं पूरा मामला

देश में बेहद सनसनीखेज खबर सहदेव धाकड़ हत्याकांड के नाम से वायरल हो रही है खबर राजस्थान के नागौर से जुड़ी है जहां करिश्मा एक लड़की है जिसकी बचपन में शादी तय हो जाती है वह पढ़ना चाहती है लिहाजा जब कॉलेज में पहुंची तो उसे अपने टीचर सहदेव से प्यार हो गया और प्यार परवान चढ़ने लगा लेकिन करिश्मा भी नाबालिक थी जबकि सहदेव शादीशुदा था वह अपनी पत्नी से खुश नहीं था उससे तलाक लेना चाहता था लिहाजा करिश्मा के साथ वो रहना चाहता जब करिश्मा बालिक होने वाली ही थी उससे पहले करिश्मा यानी छात्रा और टीचर सहदेव भाग गए दोनों 9 महीने लिविंग में रहे लेकिन जैसे ही करिश्मा बालिग हुई उन दोनों ने शादी कर ली और शादी से पहले सहदेव ने अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी भी कोर्ट में पेश कर दी थी लेकिन 13 दिन वह साथ रहे करिश्मा के घर वालों ने सहदेव की हत्या कर दी सहदेव पत्नी को तलाक दे चुका था और करिश्मा के साथ शादी कर चुका था इस ओनर किलिंग मामले में करिश्मा को जब यह पता चला कि उसका सुहाग उसके अपनों ने ही उजाड़ा है तो उसने सुसाइड कर लिया वो भी सहदेव के घर में और एक लव स्टोरी का दुखद अंत हो गया

लव स्टोरी का दुखद अंत

सहदेव के तीन हत्यारे पुलिस की हिरासत में है और इस लव और इस लव स्टोरी के चलते पूरे देश में जहां टीचर और छात्रा के बीच में इशू हुआ दोनों भागे दोनों ने शादी की लेकिन 13 दिन ही साथ में रहे छात्रा के घर वालों ने टीचर की हत्या कर दी और फिर छात्रा भी इस जमाने से चली गई इस वजह से यह लव स्टोरी पूरे देश में वायरल है

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form