Weather update: 9 दिन पहले पहुँचा मानसून देशभर में झमाझम बारिश, खेती को राहत

Weather update: भारत में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इतिहास रच दिया है। 29 जून 2025 को पूरे देश में फैल चुका मानसून सामान्य समय से 9 दिन पहले पहुंचा यह 2020 के रिकॉर्ड की बराबरी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसकी पुष्टि ...

Published

Weather update: 9 दिन पहले पहुँचा मानसून देशभर में झमाझम बारिश, खेती को राहत

Weather update: भारत में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इतिहास रच दिया है। 29 जून 2025 को पूरे देश में फैल चुका मानसून सामान्य समय से 9 दिन पहले पहुंचा यह 2020 के रिकॉर्ड की बराबरी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसकी पुष्टि की है।इस तेज़ विस्तार का कारण MJO की सक्रियता पाँच कम दबाव सिस्टम और अनुकूल समुद्री स्थितियाँ रही हैं। चंडीगढ़ में जून की 52 वर्षों की सबसे अधिक बारिश (119.5 मिमी) दर्ज हुई।

भारी बारिश का दौर

दिल्ली-NCR सहित उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से भारी बारिश का दौर जारी है। आने वाले 7–10 दिनों में बाढ़ और जलजमाव की चेतावनी है।खरीफ फसलों की बुआई में 11.3% की तेज़ी आई है जिससे किसानों को राहत और अर्थव्यवस्था को सहारा मिलने की उम्मीद है।येलो अलर्ट जारी अगले हफ्ते दिल्ली, राजस्थान, यूपी में रुक-रुक कर भारी बारिश की संभावना।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form