Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह का जबरदस्त कमबैक, एक्शन और डायलॉग्स ने मचाया तहलका

Dhurandhar Teaser: अगर आपको जानना है ना कि एक गिरगिट इंसान में बदल जाएगा तो वो कैसा दिखेगा तो किसी साइंस एक्सपेरिमेंट की जरूरत नहीं है। सिर्फ 2.5 मिनट खर्च करने पड़ेंगे। 2.5 मिनट का धुरंधर फिल्म का टीज़र आपको चलते फिरते इंसानी गिरगिट ...

Published

Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह का जबरदस्त कमबैक, एक्शन और डायलॉग्स ने मचाया तहलका

Dhurandhar Teaser: अगर आपको जानना है ना कि एक गिरगिट इंसान में बदल जाएगा तो वो कैसा दिखेगा तो किसी साइंस एक्सपेरिमेंट की जरूरत नहीं है। सिर्फ 2.5 मिनट खर्च करने पड़ेंगे। 2.5 मिनट का धुरंधर फिल्म का टीज़र आपको चलते फिरते इंसानी गिरगिट से मिलवाएगा रणवीर सिंह और उनकी खतरनाक शक्तियां इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए। कल ही बता दिया था मैंने आपको धुरंधर 2025 की ऐसी फिल्म है जिस पे काफी इंसाइडर्स वॉर टू से ज्यादा पैसे लगाने को तैयार हैं और उसका रीजन आज सबके सामने है।

Dhurandhar First Look

धुरंधर ऐसी फिल्म है जिसमें वो सब कुछ होने वाला है जिसको देखने से पहले मां-बाप अपने बच्चों की आंखें बंद कर देते हैं। 18 साल से पहले अलाउ नहीं करते हैं। 20 साल की एक्ट्रेस के साथ एक 40 साल के एक्टर का रोमांस क्रिएट करना यह ऐसा लव एंगल होगा जो बॉलीवुड की लव स्टोरीज की चीरफाड़ कर देगा। और अगर आप कंपेयर कर ही रहे हो तो क्लियर बता दूं यह एनिमल के रणविजय जैसा कैरेक्टर नहीं बल्कि बॉबी देओल के रोल जैसा ज्यादा होगा। इस मूवी का बॉस 300 करोड़ की मेगा बजट फिल्म है। लेकिन हां कंटेंट आपकी शरीफ संस्कारी फिल्मों जैसा नहीं है।

रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस

रणवीर सिंह इस फिल्म में देश के दुश्मनों के लीडर बन के आए हैं। विलेन का बाप वो जिसका मिशन एकदम सिंपल है। खून बहाओ ढेर सारा लेकिन अपना नहीं पड़ोसियों का। धुरंधर 2025 की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म है क्योंकि मेकर्स ने पहले से ही एडल्ट सर्टिफिकेट मांग लिया था। वो सींस काटने को तैयार नहीं है। भले ही ऑडियंस कम हो जाए। टीज़ में सिर्फ 5% सींस दिखाए हैं। पूरी फिल्म में तो इससे भी नेक्स्ट लेवल चीजें होंगी। गर्दन, हाथ, पैर, आंख, बाल, इंसानी शरीर के साथ ऐसी चीजें होंगी जो होनी नहीं चाहिए। और इस खूनखराबे के धंधे में बहुत सारे बड़े खिलाड़ी हैं जो टीजर में आपके सामने आ चुके हैं। बिना बोले यह सब चेहरे बहुत कुछ बोल चुके हैं।

Dhurandhar मूवी एक्शन

हर चेहरे पे एक मास्क होगा जिसके पीछे ट्विस्ट छुपा होगा। बट धुरंधर का सबसे बड़ा सरप्राइज़ कह लो या फिर एक्स फैक्टर यह है कि जो देश का सबसे बड़ा दुश्मन है वो एक्चुअली में देश का सिपाही है अंडर कवर एजेंट। लेकिन यह वैसा एजेंट नहीं है जो आज तक आपने फिल्मों में देखा है। अगर यह दुश्मनों का लीडर बन गया तो सिर्फ हिसाब लगा लो इसने वहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या नहीं किया होगा। एक्शन, वायलेंस, मौत, चीरफाड़, एज डिफरेंस, जंगलियों वाला प्यार और एक जबरदस्त धोखा जिससे पूरा देश हिल जाता है। धुरंधर एक आउट ऑफ सिलेबस टाइप फिल्म है। और ध्यान रखना यह सिर्फ फिल्म का इंट्रोडक्शन वीडियो है। अभी तो पूरा ट्रेलर आना बाकी है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form