MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। प्रदेश में मौजूद डैम्स का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते बर्गी बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बर्गी बांध के कैचमेंट एरिया मंडला और डिंडोरी क्षेत्र समेत जबलपुर में हो रही बारिश के चलते बरगी बांध में लगातार जलभराव हो रहा है। जिसकी वजह से बर्गी बांध के 21 में से नौ गेट खोले गए। रविवार को दोपहर तक बर्गी बांध का जलभराव 417 मीटर तक पहुंच गया। जिसके बाद बर्गी बांध के नौ गेटों से 52195 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से नर्मदा तट में बाढ़ के हालात बन गए हैं।
प्रशासन ने नर्मदा तटों पर किया अलर्ट जारी
बर्गी बांध के गेट खोलने से पहले ही प्रशासन ने नर्मदा तटों में अलर्ट जारी कर दिया है और तमाम नर्मदा घाटों को खाली करने के आदेश दिए हैं। [संगीत] [संगीत] हालांकि प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी पर्यटक अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। भेड़ाघाट में पहुंच रहे पर्यटक खतरनाक जगहों पर जाकर सेल्फी ले रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मौके पर गोताखोर और पुलिस आरक्षकों को तैनात किया गया है। जल्द ही बोर्ड भी लगा दिए जाएंगे। स्तर पे हमने निकाय स्तर पे एक टीम का गठन किया हुआ है। इस काम के लिए हमने अपने स्टाफ को घाट वाइज उनकी ड्यूटी नियुक्त की है और वर्तमान में जैसे ही 15 जून के पश्चात हम अपने जो वहां प्रतिष्ठान थे उनको बंद भी हमने करने के आदेश जारी कर दिए हैं और जो धुआंधार जाने का मेन पॉइंट था उसका पुल प्रतिवर्ष की भांति वो निकाल लिया जाता है ताकि वहां पर लोग अधिक किनारे तक ना जा पाए।
पर्यटकों की भीड़
अभी भी देखने में आ रहा है कि पर्यटक वहां पर पहुंच रहे हैं लेकिन काफी दूर से वहां पर दर्शन कर पा रहे हैं और वहां पर हमारे रेगुलर दो कर्मचारियों की टीम वहां पर नियुक्त है और इसके अलावा अन्य घाटों में भी हमने दो-दो कर्मचारी वहां पर नियुक्त किए हुए हैं। महाकौश संभाग में हो रही भारी बारिश की वजह से उमरिया का जोहिला बांध के गेट भी खोले गए थे। बता दें कि इस वक्त प्रदेश में मानसून पूरे जोर पर है। राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबलपुर से धीरज शाह की रिपोर्ट एमपी तक।