MP Truck Fire News: सागर में चलती ट्रक में लगी आग, फोरलेन पर मची अफरा-तफरी

MP Truck Fire News: सागर। सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बरकौटी तराहे के पास फोरलेन पर चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवरी से ...

Published

MP Truck Fire News: सागर में चलती ट्रक में लगी आग, फोरलेन पर मची अफरा-तफरी

MP Truck Fire News: सागर। सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बरकौटी तराहे के पास फोरलेन पर चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवरी से सागर की ओर आ रहा ट्रक लोहे के पाइप लेकर जा रहा था। बरकौटी तराहे के समीप जैसे ही ट्रक पहुंचा, अचानक उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में ड्राइवर और कंडक्टर खाना बना रहे थे, उसी दौरान छोटा गैस सिलेंडर लीक हुआ और आग भड़क उठी।

कूदकर बचाई जान, ट्रक खाक

गनीमत रही कि ड्राइवर और कंडक्टर ने समय रहते ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में ट्रक जलकर पूरी तरह राख हो गया।

हाईवे बंद, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनज़र फोरलेन के एक तरफ का रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया। वहीं, सुल्खी से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बरकौटी तराहे पर हड़कंप

चलती ट्रक में लगी इस आग से बरकौटी तराहे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बड़ा हादसा टल गया, लेकिन घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form