Indian Triservices Project: स्वदेशी शक्ति का बड़ा प्रदर्शन ₹20,000 करोड़ के 87 MALE ड्रोन से भारत करेगा सीमाओं की निगरानी

Indian Triservices Project: भारत ने आत्मनिर्भर रक्षा नीति की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए ₹20,000 करोड़ की लागत से 87 MALE ड्रोन (मध्यम ऊँचाई, लंबी उड़ान समय) खरीदने की योजना को तेज़ी से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये सभी ड्रोन ...

Published

Indian Triservices Project: स्वदेशी शक्ति का बड़ा प्रदर्शन ₹20,000 करोड़ के 87 MALE ड्रोन से भारत करेगा सीमाओं की निगरानी

Indian Triservices Project: भारत ने आत्मनिर्भर रक्षा नीति की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए ₹20,000 करोड़ की लागत से 87 MALE ड्रोन (मध्यम ऊँचाई, लंबी उड़ान समय) खरीदने की योजना को तेज़ी से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये सभी ड्रोन IDDM श्रेणी में होंगे यानी पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित होंगे।

भारतीय त्रिसेना परियोजना

यह त्रिसेना परियोजना ऑपरेशन सिंदूर के अनुभवों से प्रेरित है और इसकी अगुवाई वायुसेना करेगी। 30+ घंटे उड़ान और 35,000 फुट ऊंचाई की क्षमता से यह सीमावर्ती निगरानी में क्रांति लाएंगे।

ड्रोन प्रोजेक्ट पर जल्द हो सकता है अहम फैसला

रक्षा मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक में जल्द ही ड्रोन प्रोजेक्ट को पेश किए जाने की संभावना है। इस प्रस्तावित योजना में आइडियाफोर्ज, न्यूस्पेस रिसर्च, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अडानी डिफेंस जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हो सकती हैं।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form