Ladli Behna Yojana 2025: रक्षाबंधन से पहले बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, अगस्त में आएंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana 2025: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए चलाई जा रही मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है। योजना के अंतर्गत पात्र बहनों को हर माह ₹1250 की आर्थिक सहायता दी जाती है।अब तक योजना की 26 किस्तें ...

Published

Ladli Behna Yojana 2025 : रक्षाबंधन से पहले बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, अगस्त में आएंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana 2025: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए चलाई जा रही मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है। योजना के अंतर्गत पात्र बहनों को हर माह ₹1250 की आर्थिक सहायता दी जाती है।अब तक योजना की 26 किस्तें पात्र लाभार्थियों के खाते में भेजी जा चुकी हैं। वहीं अगस्त महीने में 27वीं किस्त जारी की जाएगी।

रक्षाबंधन पर मिलेगा 250 रुपए का अतिरिक्त शगुन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुसार अगस्त माह में लाड़ली बहनों को किस्त के साथ-साथ ₹250 अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में दी जाएगी। यानी अगस्त में कुल ₹1500 की राशि सीधे खातों में भेजी जाएगी।रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगस्त के पहले हफ्ते में ही यह राशि जारी कर दी जाएगी।

26 लाख बहनों को मिलेगा सिलेंडर रिफिलिंग का पैसा

सरकार की ओर से 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी राशि दी जाएगी। आमतौर पर योजना की किस्त हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच दी जाती रही है।

दीवाली के बाद हर माह मिलेंगे ₹1500

मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाई दूज के बाद लाड़ली बहनों को हर महीने ₹1500 दिए जाएंगे। यानी दीवाली के बाद यह योजना ₹1250 से बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह कर दी जाएगी।

किस्त की राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर ₹3000 तक होगी

फिलहाल योजना के अंतर्गत बहनों को ₹1250 प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, लेकिन सरकार का लक्ष्य इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह करना है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form