MP News: तुम काले हो कहकर पत्नी ने तोड़ा रिश्ता, पति पहुंचा एसपी ऑफिस बोला मुझे बीवी से बचाओ

MP News: छतरपुर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी ही पत्नी से परेशान होकर सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गया और गुहार लगाई कि मुझे मेरी बीवी से बचा लोयह ...

Published

MP News: तुम काले हो कहकर पत्नी ने तोड़ा रिश्ता, पति पहुंचा एसपी ऑफिस बोला मुझे बीवी से बचाओ

MP News: छतरपुर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी ही पत्नी से परेशान होकर सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गया और गुहार लगाई कि मुझे मेरी बीवी से बचा लोयह पूरा मामला छतरपुर के ओछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुरा का है। यहां के रहने वाले विनोद नामक युवक ने अपनी पत्नी गोमती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पति का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी ने रंग और शक्ल-सूरत के आधार पर उसके साथ रहने से इनकार कर दिया है।

विनोद का कहना है कि उसकी शादी 22 जून 2023 को हुई थी, लेकिन शादी के बाद से अब तक पत्नी सिर्फ दो बार ही ससुराल आई है। विनोद ने बताया कि उसकी पत्नी 12वीं तक पढ़ी थी और आगे की पढ़ाई में उसने उसका साथ दिया। ग्रेजुएशन भी करवाया, लेकिन अब वो कहती है कि “तू सुंदर नहीं है, मैं तेरे साथ नहीं रह सकती।

पत्नी ने दी धमकी अगर अकेले मिल गया तो मरवा दूंगी

विनोद ने बताया कि अब उसकी पत्नी खुलेआम धमकियां दे रही है। उसने कहा है कि अगर वो कहीं अकेले मिल गया तो वह उसे मरवा देगी। विनोद ने इस डर के चलते एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा और न्याय की मांग की है।पति की बातों से साफ है कि पत्नी अब ससुराल आना ही नहीं चाहती और उसे पति का रंग सांवला होने से ऐतराज है। विनोद ने आरोप लगाया है कि अब उसकी पत्नी कह रही है कि उसने उसके ऊपर पैसे खर्च किए हैं और अब वह पैसे वापस चाहती है।

पति ने कहा हम तो गोबर उठाते हैं, वो छी-छी करती है

विनोद ने बताया कि पत्नी मायके में तो हर काम करती है, लेकिन ससुराल आकर गोबर उठाने या घर के किसी भी कार्य से परहेज करती है। उसे गांव का रहन-सहन पसंद नहीं है। जब वह घर आई भी तो घरवालों को तंग करती रही और एक दिन अचानक चली गई।

हमारे सुंदर न होने का यह अंजाम मिलेगा सोचा न था

पति का कहना है कि वह सांवला है, कम पढ़ा लिखा है लेकिन मेहनती है। पत्नी के द्वारा दिए गए रंगभेद और शिक्षा के ताने अब असहनीय हो गए हैं। विनोद ने कहा, “कसम से हम तो यही चाहते हैं कि हमें न्याय मिले और हमारी बीवी हमें धमकी देना बंद करे।”

आजकल जमाना रील्स का है, फिल्टर भी काम नहीं आते कसम से

विनोद ने तंज कसते हुए कहा, आजकल सुंदर बीवियों को Instagram में रील बनानी होती है, और अगर पति पेटू या काले निकले, तो फिल्टर भी साथ नहीं देते। ऐसे में तो सीधा मामला तलाक तक जाता है 

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form