पैन कार्ड होल्डर्स ध्यान दें दो ज़रूरी अपडेट जो तुरंत जान लेना चाहिए, वरना हो सकती है बड़ी मुसीबत

अगर आपका भी पैन कार्ड बना हुआ है, तो आपके लिए दो बेहद जरूरी अपडेट सामने आए हैं, जिनके बारे में आपको तुरंत जानकारी होनी चाहिए। एक चूक भी आपके भविष्य के फाइनेंस को नुकसान पहुंचा सकती है।क्या आपने कभी चेक किया है कि ...

Published

पैन कार्ड होल्डर्स ध्यान दें दो ज़रूरी अपडेट जो तुरंत जान लेना चाहिए, वरना हो सकती है बड़ी मुसीबत

अगर आपका भी पैन कार्ड बना हुआ है, तो आपके लिए दो बेहद जरूरी अपडेट सामने आए हैं, जिनके बारे में आपको तुरंत जानकारी होनी चाहिए। एक चूक भी आपके भविष्य के फाइनेंस को नुकसान पहुंचा सकती है।क्या आपने कभी चेक किया है कि कहीं आपके नाम पर कोई लोन तो नहीं चल रहा? आजकल डॉक्यूमेंट फ्रॉड के मामलों में पैन कार्ड का सबसे ज़्यादा दुरुपयोग हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप यह जांच लें कि आपके पैन नंबर से किसी और ने पर्सनल, ऑटो या कंज्यूमर लोन तो नहीं ले लिया।

कैसे करें पता कि कोई फर्जी लोन तो नहीं?

आपके पैन कार्ड का सीधा कनेक्शन आपके क्रेडिट स्कोर से होता है। आप CIBIL, Experian, Equifax, CRIF Highmark जैसे अधिकृत क्रेडिट ब्यूरो प्लेटफॉर्म पर जाकर अपनी रिपोर्ट चेक कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर पैन नंबर, मोबाइल और ईमेल आईडी के ज़रिए साइन अप करके आप देख सकते हैं कि आपके नाम पर कौन-कौन से लोन या क्रेडिट कार्ड एक्टिव हैं।

Amazon Pay Later भी बन सकता है कारण

अगर आपको रिपोर्ट में ‘करू वैश्य बैंक’ या ‘EXO’ के कंज्यूमर लोन दिखें, तो घबराएं नहीं। यह Amazon Pay Later का इस्तेमाल करने से भी दिखाई दे सकते हैं क्योंकि ये कंपनियां अमेज़न की लेंडिंग पार्टनर हैं। रिपोर्ट में जितनी आपकी Amazon Pay लिमिट होगी, उतना ही लोन अमाउंट दिखाई देगा।

अपने पैन को गलत इस्तेमाल से ऐसे बचाएं

कभी भी पैन कार्ड किसी अनजान वेबसाइट, मोबाइल ऐप या WhatsApp पर शेयर न करें। अगर पैन कार्ड खो जाए तो तुरंत रीप्रिंट करवाएं और आने वाले महीनों में नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखें। बैंक अकाउंट्स के पासवर्ड मजबूत बनाएं और सभी SMS/ईमेल अलर्ट ऑन रखें ताकि किसी भी एक्टिविटी की जानकारी तुरंत मिल सके।

PAN 2.0 डाउनलोड करने के नाम पर ठगी

सरकार ने चेतावनी दी है कि स्कैमर्स अब PAN 2.0 के नाम पर फर्जी ईमेल और मैसेज भेज रहे हैं। इनमें कहा जा रहा है कि नया PAN वर्जन डाउनलोड करें, लेकिन लिंक पूरी तरह फेक होते हैं। इन पर क्लिक करने से आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स लीक हो सकती हैं और पैसों की चोरी संभव है।

सरकार और PIB ने किया अलर्ट जारी

PIB Fact Check और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दोनों ने इस स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। सरकार ने साफ किया है कि वे ईमेल, सोशल मीडिया या WhatsApp के जरिए किसी से पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी नहीं मांगते हैं। PAN कार्ड का अपडेटेड वर्जन अगर उपलब्ध है, तो वह सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in या https://www.tin-nsdl.com से ही डाउनलोड किया जा सकता है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form