PAN Card Scam Alert: पैन कार्ड स्कैम को लेकर भारत सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने कुछ दिनों पहले पेन 2.0 लॉन्च किया है। स्कैमर्स इसी का फायदा उठाते हुए टैक्स पेयर्स को नया अपडेटेड पेन 2.0 कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईमेल भेज रहे हैं।
सरकार की चेतावनी
सरकार का कहना है कि उनकी ओर से ऐसे ईमेल नहीं भेजे जा रहे हैं, जिसमें कार्ड धारकों को पेन 2.0 डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और पीआईपी ने अलर्ट जारी किया है कि केवल ऑफिशियल सरकारी पोर्टल में ही पैन कार्ड से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध हैं।
कैसे हो रहा है स्कैम?
अनजान ईमेल, कॉल या फिर SMS पर आए लिंक पर भरोसा ना करें और उन पर क्लिक कर पैन कार्ड ना डाउनलोड करें और ना ही अपडेट करें।यहां हम आपको पैन कार्ड से जुड़े स्कैम के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं:
- पेन 2.0 हाल ही में लॉन्च किया गया है जो क्यूआर कोड सपोर्ट के साथ आता है।
- यूज़र्स को अनजान मेल आईडी से मेल भेजे जा रहे हैं।
- मेल के सब्जेक्ट में पेन 2.0 कार्ड्स लिखा होता है और अंदर यूज़र्स को संदिग्ध लिंक मिलते हैं।
PIB और IT डिपार्टमेंट की सलाह
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की फेक चेक यूनिट ने इस तरह की मेल को धोखाधड़ी बताते हुए यूज़र्स को सावधान रहने की सलाह दी है।
पीआईबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस तरह के किसी भी मेल, कॉल या मैसेज पर रिस्पांस नहीं करें जिसमें यूजर से उनकी फाइनेंशियल या निजी डाटा मांगा जाता है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की गाइडलाइन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि वह टैक्स पेयर से ईमेल पर किसी तरह का पर्सनल डाटा या फाइनेंशियल डिटेल जैसे बैंक अकाउंट, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगता है।ईमेल लिंक के जरिए पैन कार्ड या ई-पैन कार्ड नहीं भेजे जाते हैं।सभी ई-पैन सर्विस सिर्फ और सिर्फ वेरिफाइड सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहती हैं।
कैसे फंस जाते हैं लोग?
स्कैम के तहत यूज़र्स को मिलने वाले ईमेल में दावा किया जाता है कि उन्हें नया पैन 2.0 कार्ड ऑफर किया जा रहा है जिसमें क्यूआर कोड होगा।
इस तरह के मैसेज में उन्हें लिंक पर क्लिक कर ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है।जैसे ही लोग लिंक पर क्लिक करते हैं, उनके सामने सरकारी जैसे लगने वाला पोर्टल ओपन होता है जिसमें उनसे पर्सनल जानकारी जैसे पैन, आधार, बैंक डिटेल्स मांगी जाती है।इस तरह से लोग इस स्कैम में फंस जाते हैं।