Barking News: नई दिल्ली: दोस्तों आज सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया। उल्लू और अल्ट बालाजी समेत 25 OTT प्लेटफार्म को बैन कर दिया है। क्योंकि आपको पता होगा इन प्लेटफार्म पर अश्लील कंटेंट दिखाया जाता है 18 प्लस व्यूअर्स के लिए। तो यही वजह है कि सरकार ने यह बड़ा एक्शन लिया।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे ऐप्स बैन
पिछले साल भी 18 स्तर के एप्स बंद किए थे और अब केंद्र सरकार ने आज अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 25 OTT प्लेटफार्म पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया, बैन लगा दिया। सरकार का मानना है कि इन एप्स पर एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।
युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रही अश्लीलता
हो सकता है अगर आप भी उल्लू या ALT Balaji इस तरह के एप्स OTT प्लेटफॉर्म के सोच वाच करते होंगे तो आपने देखे होंगे इनमें काफी अश्लीलता भरी चीजें होती हैं। ALT ऐप को अप्रैल 2017 में एकता कपूर ने लॉन्च किया था और वहीं उल्लू ऐप को आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट वीरू अग्रवाल ने 2018 में बनाया था। यह काफी कंट्रोवरर्शियल भरे एप्स भी रहे क्योंकि इन पर जो कंटेंट सर्व किया जाता है बहुत ही अश्लील भरा कंटेंट होता है।
ALTBalaji और उल्लू पर रहे हैं कई विवादित शो
इसके जो शोज़ होते हैं जैसे अल्ट बालाजी पर रागिनी एमएमएस रिटर्न्स, पम्मी आंटी इस तरह के कई शो में काफी अश्लील चीजें दिखाई जाती हैं।
कौन-कौन से ऐप्स बैन हुए हैं
ये सबसे पहले तो पूरी लिस्ट देखिए आप कि बैन किए गए 25 OTT प्लेटफार्म कौन-कौन से हैं? ALT Balaji, उल्लू, बिग सोर्स, देसी फ्लिक्स, नव रस लाइट, गुलाब ऐप, बीएमएक्स, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाऊ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिट प्राइम, फेनियोक्स, ओक्स, वीआईपी, हलचल, एपियो, एनएक्स वीआईपी समेत ये सारे एप्स अब आपको प्ले स्टोर, एप स्टोर पर देखने को नहीं मिलेंगे। इन पर बैन लगा दिया गया है।
इन चार कानूनों के तहत हुआ एक्शन
सरकार का कहना कि चार कानूनों के तहत इन OTT एप्स पर बैन लगाएं। पहला – आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के अकॉर्डिंग इंटरनेट पर अश्लील कंटेंट प्रकाशित या फैलाना कानूनी रूप से अपराध है