Viral Video: पेट्रोल टैंक पर बैठकर बाइक सवार को गले लगाती नजर आई युवती वायरल वीडियो

पुणे की सड़कों पर एक बाइक सवार कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवती पेट्रोल टैंक पर बैठकर राइडर को गले लगाते हुए नजर आ रही है। इस वायरल क्लिप ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए ...

Published

Viral Video: पेट्रोल टैंक पर बैठकर बाइक सवार को गले लगाती नजर आई युवती वायरल वीडियो

पुणे की सड़कों पर एक बाइक सवार कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवती पेट्रोल टैंक पर बैठकर राइडर को गले लगाते हुए नजर आ रही है। इस वायरल क्लिप ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना जिससे उनकी जान भी जोखिम में थी। वीडियो देता ना पुलिस का बस बस कर।

वीडियो में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कपल ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठी है और राइडर को सामने से कसकर पकड़ रखा है। इस दौरान दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना है।

सड़क सुरक्षा की अनदेखी का शर्मनाक उदाहरण

यह वीडियो केवल एक वायरल क्लिप नहीं बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही का एक शर्मनाक उदाहरण है। बता दें कि इस वीडियो को पीछे से एक अन्य बाइक सवार पर व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में दिख रहा है कि बाइक चलाते वक्त युवती पेट्रोल टैंक पर बैठी है और राइडर से चिपकी हुई है। इतने में ही वह पीछे की ओर झुकती है और उसके पैर हवा में उठ जाते हैं। यह सब कुछ तब हो रहा है जब बाइक पुणे की व्यस्त सड़कों से होकर गुजर रही है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

इसके अलावा आपको बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब इस तरह की स्टंटबाजी चर्चा में आई हो। पहले भी एक ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का सामने आया था। जहां एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह ठीक इसी तरह बाइक पर बिना हेलमेट के एक दूसरे को गले लगाकर तेजी से चलते नजर आए थे। उस मामले में तो बाइक के नंबर प्लेट भी साफ दिखाई दे रही थी। उससे पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए वाहन मालिक पर 53,500 का ई-चालान किया था।

पुणे वाले मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं

हालांकि इस पुणे वाले मामले में भी नंबर प्लेट तो साफ दिखाई दे रही है और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस या किसी अधिकारी की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form