Join Whatsapp Group

MP News : बारातियों से भरी बस पलटी 1 महिला की मौत

MP News: धार जिले के बाकानेर मान नदी रपट पर बारात की बस पलटी खाई एक महिला की मृत्यु कई बाराती घायल धार जिले के मनावर तहसील के बाकानेर में नागदा जंक्शन से आ रही बारात की बस बाकानेर मांन नदी रपट पर पलटी ...

Published

MP News : बारातियों से भरी बस पलटी 1 महिला की मौत

MP News: धार जिले के बाकानेर मान नदी रपट पर बारात की बस पलटी खाई एक महिला की मृत्यु कई बाराती घायल
धार जिले के मनावर तहसील के बाकानेर में नागदा जंक्शन से आ रही बारात की बस बाकानेर मांन नदी रपट पर पलटी खा गई एक बाराती महिला की मृत्यु हुई अनेक बाराती घायल हुए जिनका बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार चल रहा है सभी खतरे से बाहर है मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप कुमार नाग मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र कुमार धारवे डॉक्टर सिसोदिया डॉक्टर पवैया की टीम घायलों का उपचार कर रही है।

बारात नागदा जंक्शन जिला उज्जैन से धार जिले के ग्राम कुव्वाली बडदा में जा रही थी। दूल्हा राजपाल सिंह की मौसी की इस हादसे में मृत्यु हो गई।

मान नदी पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है प्रधानमंत्री सड़क योजना में ऊंचे पुल की डीपीआर बन गई है लगभग 20 करोड़ की लागत से ऊंचा ब्रिज बनेगा जिससे हादसों रुकेंगे।लेकिन अब तक टेंडर नहीं हुए हैं

क्षेत्र के नागरिको ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से शीघ्र टेंडर कर ऊंचे ब्रिज की मांग की है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form