Guna News: गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के जयसिंहपुरा गांव में बुधवार को अनोखी बारात चर्चा का विषय बन गई। यहां के पूर्व सरपंच भगवान सिंह की बेटी की शादी बीनागंज के बसंत बिहार गार्डन में सम्पन्न हुई, जिसमें दूल्हा हेलीकॉप्टर से सवार होकर बारात लेकर पहुंचा।
दूल्हा, जो पेशे से सिविल इंजीनियर है और भोपाल का निवासी है, खुद भी पूर्व सरपंच के परिवार से ताल्लुक रखता है। जैसे ही हेलीकॉप्टर बीनागंज पहुंचा, इलाके में इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए गार्डन के पास जमा हो गए। Guna News
बताया गया है कि हेलीकॉप्टर पूरे रात वहीं रुका और आज सुबह दुल्हन की विदाई के बाद उसे लेकर रवाना हुआ। यह शादी न केवल शाही अंदाज की वजह से चर्चा में रही, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की भव्यता पहली बार देखने को मिली।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों परिवारों की सामाजिक प्रतिष्ठा और संबंधों के कारण यह विवाह समारोह इलाके में मिसाल बन गया है।