बाइक सवार और ट्रैक्टर के बीच की टक्कर मैं हुए नुकसान का मामला, दोनों के बीच समझौता नहीं हुआ तो धार जिले के करचट ग्राम के 15 बाइक सवार लोगों ने गांव में हमला बोल दिया।
वही बताया जा रहा है कि उत्तिपायों ने फायर भी किया, घरों में घुसकर मारपीट भी की, सरपंच के पिता का अपहरण का भी प्रयास किया, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास में करीब तीन थानों का फोर्स ग्राम चुलिया भेज कर मामला शांत कराया, घटना के बाद चूलिया के लोग दहशत मैं , सभी ग्रामीण एकत्रित होकर पहुंचे बोरी थाने FIR करवाने, पुलिस मामले की जांच में जुटी।