उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाने में पदस्थ ASI संदीप शुक्ला अपनी सेवाएं दे रहे है।संदीप शुक्ला एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी होने के साथ- साथ एक बेहतर सोशल पुलिसिंग के लिए जाने जाते है।
चुनाव ड्यूटी के दौरान उम्रदराज वोटर्स को गोद मे उठाकर मतदान केंद्र तक पहुचाना हो या साइबर जागरूकता को लेकर आमजन को जागरूक करना हो।
इन दिनों भीषण गर्मी उमरिया जिले में पड़ रही है ऐसे में एएसआई संदीप शुक्ला के द्वारा दर्जनों ग्रामीणों और मातृ शक्तियों को सफेद गमछा,जूते चप्पल और ठंडे पानी की बॉटल का वितरण किया गया।भीषण गर्मी में पुलिस की वर्दी पहने नौजवान के हाथों नए जूते और सफेद गमछा पाकर ग्रामीण खुश हो गए।
गमछा पाकर रामलाल बैगा ने कहा कि हमारी पूरी उम्र गुजर गई लेकिन कभी भी पुलिस के किसी अधिकारी को इस रूप में नही देखा है।जब इन्होंने गाड़ी रोकी और हमारे पास आए तो एक पल मुझे लगा कि मेरे पास पुलिस क्या करने आई है,लेकिन इनके द्वारा जब मुझे नई चप्पल और गमछे दिए गए तो बहुत अच्छा लगा।