अयंतिका कर ऑनलाइन मीडिया में पिछले दो वर्षों से ज़्यादा समय से कार्यरत हैं । अयंतिका ने सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल से मास कम्युनिकेशन में अपना ग्रेजुएशन किया है। अयंतिका ने मुख्य रूप से मनोरंजन बीट पर काम किया है। इससे पहले E25 की हिंदी वेबसाइट में एक साल काम किया। अयंतिका फिलहाल RNVLive समूह की वेबसाइट 'newsmptak.in' में सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। आप अयंतिका से [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं ।