MP में दर्दनाक हादसा : सतना मेडिकल कालेज के पास नहर में बाइक गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई। जबकी दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। चारों छात्र ASK यूनिवर्सिटी के है और वाटर पार्क से लौटते वक़्त हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक चारो छात्र दो बाइक सवार होकर मेडिकल कालेज के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। अपने दोस्तों को बचाने के लिए दूसरी बाइक सवार दो छात्र भी नहर में कूद पड़े। लेकिन यह बचाव प्रयास उनके लिए घातक साबित हुआ। इस घटना में अनुराग सिंह और विकास पाण्डेय की डूबने से मौत हो गई। जबकी दो लोग गंभीर चोटे आई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा बाइक के असंतुलन के कारण हुआ। कोलगवां थाना पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।