Join Whatsapp Group

MP News : 300 दुकानों पर चला बुलडोजर मचा हड़कंप

MP News : 300 दुकानों पर चला बुलडोजर मचा हड़कंप MP News: नगर में आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए लगभग 300 दुकानों का अतिक्रमण सख़्ती से हटाया है। इस बीच अतिक्रमणकरियो और जिला प्रशासन बैतूल के अधिकारी के ...

Published

MP News : 300 दुकानों पर चला बुलडोजर मचा हड़कंप

MP News : 300 दुकानों पर चला बुलडोजर मचा हड़कंप

MP News: नगर में आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए लगभग 300 दुकानों का अतिक्रमण सख़्ती से हटाया है। इस बीच अतिक्रमणकरियो और जिला प्रशासन बैतूल के अधिकारी के बीच नोक झोंक भी हुई। दरअसल व्यापारियों की आपसी प्रतिद्वंदिता की वजह से जिला प्रशासन से लेकर सीएम हेल्प लाइन पर लगातार हो रही शिकायतों के बाद कलेक्टर ने आज सुबह राजस्व,नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त बैठक लेकर अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर पालिका ने सुबह बस स्टैंड क्षेत्र से जेल के पीछे सांई मंदिर तक अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी की।

इसके बाद दोपहर से सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जिसमे बस स्टैंड से कोठीबाजार लल्ली चौक होते हुए जेल के पीछे की लगभग 300 से ज़्यादा दुकानों के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही देर शाम तक की गई। इस दौरान अतिक्रमण दस्ते और व्यपारियो में हल्की नोक झोंक भी देखी गई फिलहाल अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form