Join Whatsapp Group

Morena News: सीएम डॉ मोहन ने नीमच में लिया लस्सी का स्वाद की पेमेन्ट

Morena News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक नाश्ते की दुकान पर पड़ी। उन्होंने तुरंत काफिला रुकवाया और दुकान पर पहुंचकर लस्सी पी। सीएम ...

Published

Morena News: सीएम डॉ मोहन ने नीमच में लिया लस्सी का स्वाद की पेमेन्ट

Morena News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक नाश्ते की दुकान पर पड़ी। उन्होंने तुरंत काफिला रुकवाया और दुकान पर पहुंचकर लस्सी पी। सीएम ने कहा कि नीमच की लस्सी और कचौरी का जवाब नहीं। तेज गर्मी में लस्सी की छांव मिल गई, जिससे सारी गर्मी दूर हो गई

मुख्यमंत्री के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक माधव मारू और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी ने लस्सी और कचौरी का आनंद लिया

लस्सी पीने के बाद मुख्यमंत्री ने दुकानदार को पैसे देना चाहे, लेकिन उसने मना कर दिया। बार-बार कहने पर दुकानदार राकेश सैनी ने रुपये लिए। राकेश ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि दुकान कब से चला रहे हो। इस पर राकेश ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से यह काम कर रहा है। पहले ठेले पर कचौरी बेचते थे। साल 2012 में दुकान लेकर काम शुरू किया। मुख्यमंत्री ने परिवार और बच्चों के बारे में भी जानकारी ली।

राकेश ने बताया कि इससे पहले भी कई बड़े नेता उनकी दुकान पर आकर कचौरी और लस्सी का स्वाद ले चुके हैं। दुकान पर मुख्यमंत्री का स्वागत माला पहनाकर किया गया।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form