Ladli Behna Yojana: रतलाम जिले के आलोट से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक चिट्ठी लिखकर कई अहम मांगें रखी हैं। विधायक परमार ने सुझाव दिया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में उन बहनों के नाम भी दोबारा जोड़े जाएं जिन्हें योजना से बाहर कर दिया गया है।
रक्षाबंधन से शुरू हो नए रजिस्ट्रेशन
परमार ने मांग की है कि रक्षाबंधन जैसे पावन अवसर से नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाए और 21 साल की उम्र पूरी कर चुकी बहन-बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए।
मानसून सत्र में बजट में बढ़ोतरी की सिफारिश
उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अपील की है कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए राशि बढ़ाई जाए।
उम्र सीमा बढ़ाकर 65 साल करने का प्रस्ताव
इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि इस योजना में लाभ पाने वाली महिलाओं की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाकर 65 साल की जाए।
हर महीने ₹3000 देने की मांग
विधायक ने प्रस्ताव रखा है कि लाडली बहनों को हर महीने ₹3000 दिए जाएं। परमार ने यह भी लिखा है कि रक्षाबंधन पर अगर मुख्यमंत्री वंचित बहनों को योजना में शामिल करते हैं तो यह उनके लिए किसी उपहार से कम नहीं होगा।
पहले ही बढ़ चुकी है राशि: सीएम का ऐलान
हालांकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि दीपावली के मौके से लाडली बहनों को ₹1250 की जगह ₹1500 प्रति महीने की राशि दी जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री कांग्रेस विधायक की मांगों पर कोई कदम उठाते हैं या नहीं।