MP News : पानी से भरी गहरी पत्थर खदान में डंफर सहित डूबे ड्राइवर के शव को गोताखोरों और प्रशासन की मदद से 30 घंटे ने बाद निकाला जा सका।
अनियंत्रित हो कर गिरा डम्फर
छतरपुर जिले के प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र बुधवार की दोपहर 12:00 बजे 50 फीट गहरी पत्थर खदान की खाई में अनियंत्रित होकर डंपर सहित ड्राइवर डूबा था ड्राइवर की पहचान 20 वर्षीय मनोज पाल के रूप में हुई।
परिजनों ने जताया कड़ा विरोध
घटना वाले दिन से ही लगातार क्षेत्रीय प्रशासन पानी कि गहरी खाई में गिरे डंफर को बाहर निकालने का प्रयास करते रहे दूसरे दिन जब गोताखोरों कि मदद से पहले डंफर को बाहर निकालने का प्रयास किया गया जो असफल होता देख पानी से डूबे डंफर के कुछ हिस्सा पानी के ऊपर लाया गया और जिसमें गैस कटर कि मदद से डंफर कि बॉडी काटी गई जिससे बॉडी में फंसे चालक के शव को बाहर निकाल गया। शव को बाहर निकालने के बाद काफी देर तक परिजनों के द्वारा उचित मृतक के परिजन को मुआवजे को लेकर गहमा गहमी चलती रही प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन माने। तो वहीं गुस्साए परिजनों द्वारा घटना के 24 घंटे बीते जाने के बाद पानी से भरी पत्थर खदान कि खाई से शव को बाहर न निकालने पर चक्का जाम कर दिया गया है। बाद में पुलिस कि समझाइश पर जाम खोला गया।
स्थानीय विधायक ने दिया आश्वासन
मौके पर स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार पहुंचे और वाहन सही 6 घंटे डटे रहे जिसमें मंत्री ने कहा कि पहले चालक का शव रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला जाए और परिजनों से बात करते हुए कहा कि हर संभव मदद दिलाई जाएगी।