Facebook Crime : फेसबुक में दोस्ती कर नाबालिग का कर किया अपरहण

Facebook Crime : दमोह के देहात थाना अंतर्गत आने वाले सागर नाका चौकी के एक गांव से नाबालिग दलित युवती के अपहरण का मामला सामने आया था पुलिस के मामले की जांच की तो पता चला उत्तर प्रदेश के एक युवक ने फेसबुक के ...

Published

MP News: फेसबुक में दोस्ती कर नाबालिग का कर किया अपरहण

Facebook Crime : दमोह के देहात थाना अंतर्गत आने वाले सागर नाका चौकी के एक गांव से नाबालिग दलित युवती के अपहरण का मामला सामने आया था पुलिस के मामले की जांच की तो पता चला उत्तर प्रदेश के एक युवक ने फेसबुक के जरिए युवती से संपर्क बनाए और अपने साथ शाहजहांपुर ले गया देहात थाने में युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया गया पुलिस ने मामले की पड़ताल की ओर उत्तर प्रदेश से इस युवती को दस्तांयाब किया गया है।

आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दमोह देहात थाना टीआई रचना मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक के जरिए युवक ने नाबालिक को बहलाया फुसलाया था फिर अपने साथ ले गया था करीब डेढ़ महीने तक युवती का शोषण किया पुलिस में शिकायत की गई इसके बाद पुलिस ने युवती को दास्तांयाब किया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on