Bhutadi Amavasya 2025: बुधनी विधानसभा के मां नर्मदा के विभिन्न घाटों पर आज अमावस्या के दौरान आस्था उमड़ी सभी घाटों पर स्नान के लिए सुबह से ही लोग नज़र आए वही बुधनी का प्रसिद्द नर्मदा घाट आबलीघाट पर विगत तीन दिन से भरी संख्या में लोग मा नर्मदा स्नान के लिए आ रहे है आज लाखों लोगों ने पवित्र जल में लगाई आस्था की डुपकी।वही इसी घाट पर रात्रि को भूतों का मेला भी लगता है.
इस घाट की विशेष मान्यता है यहां नवरात्रि से पहले जिन लोगों के शरीर में देवी देवता आते है उन्हें अमावस्या से पहली बाली रात को ही यहां आना होता है और इन पड़ा पडियार के साथ बहारी बाधा से पीड़ित लोग आते हैजिसे रात भर पड़ा पडियार उन्हें इन बाधाओं से मक्ति दिलाते है जिसे भूतों का मेला कहते है ।सुबह अमावस्या पर सभी स्नान कर मां विजयासन देवी सलकनपुर पहुंचे हैं