इंदौर के तुकोगंज पुलिस द्वारा एक नाबालिक को अभीरक्षा में लेकर जब पूछताछ की गई तो वाहन चोरी का खुलासा हुआ है जिसके पास से तीन चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं पूछताछ में उसने बताया कि गर्लफ्रेंड को घूमने के लिए वह वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देता था ।
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में कई बिल्डिंगों में पार्किंग और कई कार्यालय संचालित होते हैं और पिछले कुछ दिनों से लगातार वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद में खुफिया टीम को वाहन चोर को पकड़ने के लिए एक्टिव किया था जिन्हें एक नाबालिक को पकड़ने में सफलता हासिल की है नाबालिक युवक के पास से विजयनगर, सयोगितागंज और तुकोगंज क्षेत्र तीन दो पहिया वाहन जो चोरी किए हुए थे वह बरामद किए गए हैं बताया जा रहा है की गर्लफ्रेंड को घूमने के लिए इन चोरी के वाहनों का उपयोग करता था नाबालिक युवक केवल उन्हें वाहनों को निशाना बनाता था जिसमें पेट्रोल अधिक होता था और फिर जहां पर पेट्रोल खत्म होता था उन चोरी किए वाहनों को वहीं खड़ा कर भाग जाता था और कुछ वहां उसने छुपा कर भी रख रखे थे जिन्हें पुलिस ने अभी बरामद किया है पुलिस का कहना है कि अभी और भी वाहन बरामद होने की संभावना है ।