Indian Railway: पश्चिम रेलवे को मिला नया नेतृत्व! विवेक कुमार गुप्ता, जो भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के पूर्व एमडी रह चुके हैं, अब पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक नियुक्त किए गए हैं। 1988 बैच के IRSE अधिकारी गुप्ता जी ने 30 जून को सेवानिवृत्त हुए अशोक कुमार मिश्रा की जगह ली।
बुलेट ट्रेन से लेकर गति-शक्ति योजना तक का अनुभव
विवेक कुमार गुप्ता ने रेलवे बोर्ड की Gati-Shakti योजना में सात विभागों का समन्वय किया है। साथ ही, उन्होंने मुंबई में ₹50,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को नेतृत्व प्रदान किया है। उनके पास रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को लेकर गहरा अनुभव है।
पश्चिम रेलवे को मिलेगी नई रफ्तार
ऐसे अनुभवी अधिकारी के नेतृत्व में पश्चिम रेलवे को नई दिशा और गति मिलने की पूरी उम्मीद है। बुलेट ट्रेन जैसी हाई-प्रोफाइल परियोजना में सफल भूमिका निभाने वाले गुप्ता जी का योगदान आने वाले समय में अहम साबित हो सकता है।









