Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्ट्रपति ने सेहत या सियासत के चलते दिया इस्तीफा जाने क्या हैं वजह

Jagdeep Dhankhar Resigns: नई दिल्ली  देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने मानसून सत्र के पहले ही दिन अचानक इस्तीफे का ऐलान कर दिया। इस फैसले ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी बल्कि कई सवाल भी खड़े कर ...

Published

Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्ट्रपति ने सेहत या सियासत के चलते दिया इस्तीफा जाने क्या हैं वजह

Jagdeep Dhankhar Resigns: नई दिल्ली  देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने मानसून सत्र के पहले ही दिन अचानक इस्तीफे का ऐलान कर दिया। इस फैसले ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए।जगदीप धनकड़ के कार्यकाल में उनके तीखे तेवर, विपक्ष के सवालों पर जवाब, सोशल मीडिया पर एक्टिव अंदाज़ और विपक्ष के हंगामे के बीच सदन को चलाने का उनका प्रयास हमेशा चर्चा में रहा।उन्होंने कहा था किसी भी हालत में कमजोर नहीं पड़ूंगा। सबकी सुनूंगा, पूरे दिन सुनूंगा, पर कमजोर नहीं।

इस्तीफे में क्या लिखा

धनकड़ ने अपने 8 पैराग्राफ के इस्तीफे में लिखा कि वह संविधान के अनुच्छेद 67 ए के तहत पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने सेहत को प्राथमिकता देने और डॉक्टर की सलाह मानने की बात लिखी।उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्री परिषद का भी धन्यवाद किया। साथ ही सांसदों का स्नेह और अपनापन याद करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए हमेशा स्मरणीय रहेगा।

स्वास्थ्य रहा वजह या कुछ और

हालांकि इस्तीफे में सेहत का कारण बताया गया, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत वाकई ठीक नहीं थी। पिछले महीने उत्तराखंड में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी। मार्च में सीने में दर्द के चलते उन्हें AIIMS में भर्ती किया गया था।

विपक्ष से लगातार टकराव

उनका टकराव सिर्फ सदन में नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से भी रहा। जब वह बंगाल के राज्यपाल थे, तो ममता बनर्जी सरकार से उनकी तीखी नोकझोंक और बयानबाज़ी हमेशा सुर्खियों में रही। राज्यसभा में विपक्ष द्वारा स्पीकर की मिमिक्री, हंगामे और नारेबाज़ी पर भी उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई थी और इसे शेमफुल और अनएक्सेप्टेबल कहा था।

उपराष्ट्रपति का कार्यकाल अधूरा

11 अगस्त 2022 को जगदीप धनकड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था, लेकिन उन्होंने तीन साल पहले ही पद छोड़ दिया।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form